Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsLucknow University MA Painting Results Declared Top Students Shine

शत प्रतिशत रहा गुरु हरिकिशन महाविद्यालय का रिजल्ट

Lakhimpur-khiri News - लखनऊ विश्वविद्यालय ने एमए (चित्रकला) के प्रथम और द्वितीय वर्ष का परीक्षाफल घोषित किया। गुरू हरिकिशन महाविद्यालय के सभी छात्र उत्तीर्ण हुए। एमए प्रथम वर्ष में रोशनी मित्रा ने 84.2 प्रतिशत के साथ प्रथम...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 23 Feb 2025 03:04 AM
share Share
Follow Us on
शत प्रतिशत रहा गुरु हरिकिशन महाविद्यालय का रिजल्ट

लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा एमए (चित्रकला) प्रथम और द्वितीय वर्ष का परीक्षाफल घोषित कर दिया गया है। जिसमें गुरू हरिकिशन महाविद्यालय के सभी छात्र/छात्रायें ससम्मान उत्तीर्ण हुए हैं। जिसमें एमए प्रथम वर्ष में रोशनी मित्रा 84.2 प्रतिशत को प्रथम स्थान, शगुफा खातून 83.2 प्रतिशत, सोनिया गुप्ता 83.2 प्रतिशत को क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। एमए द्वितीय वर्ष में सौम्या सिंह तोमर 85.3 प्रतिशत को प्रथम स्थान तथा रागिनी वर्मा 84.8 प्रतिशत और सुषमा गुप्ता 84.7 प्रतिशत के साथ द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहीं। अन्य सभी विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. निर्मल सिंह ने विद्यार्थियों और चित्रकला प्रवक्ता अशोक कुमार वर्मा को बधाई देते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें