बीए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं तीन जनवरी से
Lakhimpur-khiri News - लखनऊ विश्वविद्यालय में बीए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 3 जनवरी से और बीकॉम की 4 जनवरी से शुरू होंगी। छात्रों को परीक्षा के लिए यूनिफॉर्म और एडमिट कार्ड लाना अनिवार्य है। हालाँकि, कई छात्रों को एडमिट...
लखनऊ विश्वविद्यालय में बीए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 3 जनवरी से शुरू होने जा रही हैं। बीए के विद्यार्थियों को लंबे समय से परीक्षा कार्यक्रम की प्रतीक्षा थी। जिसे अब विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। विश्वविद्यालय के अनुसार, बीए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं सभी डिग्री कॉलेजों में 3 जनवरी से और बीकॉम प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 4 जनवरी शुरू होंगी। युवराजदत्त महाविद्यालय के प्राचार्य हेमंत कुमार पाल ने बताया कि महाविद्यालय में इस वर्ष प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में लगभग 2,000 परीक्षार्थी अपनी विषयवार परीक्षा देंगे। स्नातक के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं द्वितीय पाली में 11:30 बजे से 1:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी। 3 जनवरी को बीए प्रथम सेमेस्टर का पहला पेपर अंग्रेजी विषय पर आधारित होगा। वहीं 4 जनवरी को बीकॉम प्रथम सेमेस्टर का फाइनेंशियल अकाउंटिंग पेपर आयोजित होगा। प्राचार्य ने बताया कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थियों को कॉलेज की यूनिफॉर्म में आना अनिवार्य है। साथ ही, छात्रों को लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा जारी एडमिट कार्ड और महाविद्यालय का आईडी कार्ड भी अपने साथ लाना होगा।
एडमिट कार्ड नहीं डाउनलोड, छात्र परेशान
स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 3 जनवरी से बीए और 4 जनवरी से बीकॉम की परीक्षाएं शुरू होनी हैं। लेकिन अभी तक कई महाविद्यालयों के छात्रों के एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं हो पाए हैं। छात्र-छात्राएं बार-बार साइबर कैफे और दुकानों पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन तकनीकी समस्या के कारण उन्हें सफलता नहीं मिल रही। परीक्षा के इतने करीब आ जाने के बावजूद यह समस्या छात्रों की चिंता का विषय बनी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।