Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsLove Triumphs Over Religion Nijhat Converts to Hinduism Becomes Sonam

निजहत से बनी सोनम, रचाई हिमांशु से शादी

Lakhimpur-khiri News - खमरिया में निजहत सिद्दीकी ने हिमांशु भार्गव के साथ प्रेम विवाह किया। उसने धर्म परिवर्तन कर अपना नाम सोनम रखा और लाल चूड़ियां पहनकर मंदिर में विवाह किया। दोनों परिवारों की मौजूदगी में विवाह की रस्में...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 22 April 2025 02:17 AM
share Share
Follow Us on
निजहत से  बनी सोनम, रचाई हिमांशु से शादी

खमरिया। प्रेम के आगे धर्म-मजहब की दीवारें गिर गईं। निजहत हिमांशु के प्रेम में अब सोनम बन गई है। सुर्ख जोड़ा और सुहाग की लाल चूड़ियां पहनकर पहुंची निजहत मंदिर पहुंची। जहां दोनों परिवारों की मौजूदगी में धर्म परिवर्तन कर अपना नाम बदला और बाद में अपने प्रेमी के साथ सात फेरे लिए। नव युगल को आशीर्वाद देने के लिए वर वधू पक्ष के तमाम लोग मौजूद रहे। वैवाहिक संस्कार लखीमपुर शहर के फारेस्ट कॉलोनी स्थित मंदिर में सम्पन्न कराए गए। खमरिया कस्बे की रहने वाली निजहत सिद्दीकी और पड़ोस के पैकापुर गांव के हिमांशु भार्गव आपस में प्रेम करते थे। कुछ दिन पहले दोनों ने परिजनों की रजामंदी से कोर्ट मैरिज कर लिया था। जिसके बाद हिन्दू रीति रिवाजों के अनुपालन के क्रम में दोनों परिवारों के लोग युगल के साथ लखीमपुर शहर में फारेस्ट कॉलोनी स्थित मंदिर पहुंचे। इस दौरान निजहत ने धर्म परिवर्तन कर अपना नाम सोनम राज किया। आचार्य ने विधि विधान से निजहत से सोनम बनी युवती और हिमांशु की वैवाहिक रस्में पूरी कराई। इस मौके पर दोनों परिवारों के लोग मौजूद रहे और नव युगल को आशीर्वाद दिया। निजहत की मां रेहाना परवीन ने कन्यादान किया। वैवाहिक रस्में पूरी होने के बाद दुल्हन बनी सोनम अपनी ससुराल पहुंची।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें