धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा पुलिस का लोगो, वर्दी में पोस्ट हो रहीं सेल्फी
डीजीपी ओपी सिंह ने सोशल मीडिया को हथियार बनाकर विरोध का झंडा बुलंद करने वाले पुलिसकर्मियों पर लगाम तो कसी है, लेकिन यह इतना आसान भी नहीं है। डीजीपी ने सोशल मीडिया पर एक्टिव पुलिसकर्मियों को 17...
डीजीपी ओपी सिंह ने सोशल मीडिया को हथियार बनाकर विरोध का झंडा बुलंद करने वाले पुलिसकर्मियों पर लगाम तो कसी है, लेकिन यह इतना आसान भी नहीं है। डीजीपी ने सोशल मीडिया पर एक्टिव पुलिसकर्मियों को 17 बिंदुओं की गाइडलाइन समझाई है, लेकिन पुलिसकर्मी इस गाइडलाइन को फिलहाल गंभीरता से लेते नजर नहीं आ रहे।
एप्पल के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर उठे तूफान में पुलिस वाले भी शामिल हो गए। इसके बाद पुलिस वालों की तरफ से कई आपत्तिजनक कमेंट भी इस मामले में आरोपी सिपाही के पक्ष में दिए गए। किरकिरी होती देख डीजीपी ओपी सिंह पुलिस वालों को सोशल मीडिया पर सभ्यता और आचरण का पाठ पढ़ाया है। डीजीपी के मुताबिक हर अधिकारी उस हद तक सोशल मीडिया पर सक्रियता के लिए स्वतंत्र है, जिस हद तक नियमावली का उल्लंघन नहीं हो जाता। डीजीपी ने साफ किया है कि कोई भी पुलिस वाला पुलिस का लोगो, वर्दी, हथियार की तस्वीर पोस्ट नहीं करेगा। साथ ही यह भी कहा है कि अगर कोई मामला न्यायालय में लंबित है तो उससे जुड़ा हुआ कोई गोपनीय तथ्य सोशल मीडिया पर उजागर नहीं होगा। यही नहीं रेप और छेड़छाड़ से पीड़ित महिलाओं लड़कियों का नाम और पता भी सोशल मीडिया पर उजागर नहीं किया जाएगा। लेकिन डीजीपी ओपी सिंह के आदेशों को गंभीरता से ले रहे हैं।यह देखने के लिए एक बार सिर्फ फेसबुक का चक्कर लगाना है। पुलिस के लोगो का धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है। यहां तक कि खीरी पुलिस के फेसबुक पेज पर मौजूद पेज पर भी पुलिस का लोगो लगा हुआ है। यही नहीं जिले के तमाम दरोगा, इंस्पेक्टर वर्दी में सेल्फी पोस्ट कर रहे हैं तो कभी गिरफ्तार अपराधियों के साथ अपनी फोटो। फेसबुक पर सक्रिय पुलिस वाले थाने के गुड वर्क को अपना बताने के लिए अलग तरीके से फोटो खींचा रहे हैं और उसे पोस्ट किया जा रहा है। पुलिस वालों की राजनीति में दिलचस्पी का तो आलम यह है कि वह फेसबुक पर ना सही लेकिन व्हाट्सएप पर बने ग्रुपों पर अपनी यह हसरत बताने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में सवाल है क्या सोशल मीडिया पर कसे गए डीजीपी के शिकंजे महकमे के भीतर कितनी गंभीरता से अनुपालन किया जाएगा। एडिशनल एसपी घनश्याम चौरसिया का कहना है सोशल मीडिया पर नजर बनाए हैं किसी पुलिसकर्मी को नियमावली लांघने की इजाजत नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।