बैंक में लगा ताला, सर्वर की खराबी का बहाना
कस्बे की इंडियन बैंक का सर्वर आये दिन खराब होने से ग्राहकों को परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है। वहीं व्यापारी भी बैंक से लेन-देन नहीं कर पा रहे...
मैलानी खीरी।
कस्बे की इंडियन बैंक का सर्वर आये दिन खराब होने से ग्राहकों को परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है। वहीं व्यापारी भी बैंक से लेन-देन नहीं कर पा रहे हैं।
ग्राम फुलैया निवासी राजेंद्र ने बताया कि उनके घर भतीजी की शादी है। रुपए निकालने के लिए जब वह बैंक पहुंचे तो बैंक गेट पर सर्वर डाउन की सूचना चस्पा कर बैंक कर्मचारी काउंटर छोड़ प्रबंधक कक्ष में बैठे रहे। लाख मनुहार के बाद भी बैंक के जिम्मेदार लोगों ने बैंक से बाहर निकल कर ग्राहकों की परेशानी को सुनना भी मुनासिब ना समझा। आखिरकार सैकड़ों महिला-पुरुष ग्राहकों को मायूस होकर वापस अपने घर को लौटना पड़ा। आये दिन सरवर खराब होने की वजह से गत दिनों नगर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बैंक के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया था। बैंक के उच्च अधिकारियों द्वारा जल्द ही सर्वर ठीक कराने का आश्वासन दिया था जिसके बाद व्यापारी माने थे। व्यापार मंडल महामंत्री राजू खान ने बताया कि अगर इंडियन बैंक अधिकारियों द्वारा बैंक सर्वर को शीघ्र ही ठीक नहीं किया गया तो व्यापारी एक बार पुनः बैंक की तालाबंदी करने को बाध्य होंगे। वही इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक राजेश कुमार से इस संबंध में बात करना चाही तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।