Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsLion s Club Blood Donation Camp 39 Donors Including MLA Aman Giri Contribute

शिविर में 39 दानदाताओं ने किया रक्तदान

Lakhimpur-khiri News - लायंस क्लब गोला गोकर्णनाथ ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। विधायक अमन गिरि सहित 39 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। मेडिकल कालेज लखनऊ के सहयोग से आयोजित इस शिविर में 55 रक्तदाताओं का परीक्षण किया गया। शिविर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 20 Nov 2024 10:33 PM
share Share
Follow Us on

गोला गोकर्णनाथ। लायंस क्लब गोला गोकर्णनाथ की ओर से रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें विधायक अमन गिरि सहित 39 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। मेडिकल कालेज लखनऊ के सहयोग से लायन डॉ आशुतोष गुप्ता की अध्यक्षता और सचिव कपिल पुरवार के व्यवस्थापन में यह कैंप लगा। उप मंडलाध्यक्ष प्रथम लायन डॉ आरसी मिश्रा एवं डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेट्री ब्लड डोनेशन लायन विनीत श्रीवास्तव, जेपी गुप्ता, राम मोहन गुप्त की उपस्थिति में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। लखनऊ मेडिकल कॉलेज के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन के डॉ किसलय मिश्रा एवं नर्सिंग ऑफिसर गुड़िया की चौदह सदस्यीय टीम की देखरेख में 55 रक्तदाताओं के रक्त का परीक्षण किया गया, जिनमें से 39 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। शिविर में विधायक अमन गिरि, अतुल अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल, ललित विश्वास, अनूप अग्रवाल, अमित अग्रवाल, प्रांजल पुरवार आदि ने रक्तदान किया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ल रिंकू, केशव अग्रवाल, देवी प्रसाद केडिया, शकुंतला गुप्ता, कैबिनेट सेक्रेट्री तराई लायन राजेश पाण्डेय, पूर्वाध्यक्ष लायन अतुल अग्रवाल, लायन ललित विश्वास, शिवगोपाल गुप्ता, मनोज शुक्ला, अध्यक्ष लायन डा आशुतोष गुप्ता, सचिव कपिल पुरवार, अजय गर्ग, डॉ एपी सक्सेना, मनोज कश्यप, राघवेंद्र, रितेश, नवीन, पूजा पुरवार सहित भारी संख्या ने अतिथि एवं सहभागी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें