हल्की बूंदाबांदी ने बनाया मौसम खुशगवार

एक महीने से गर्मी का सितम झेल रहे लोगों को रविवार को मौसम ने बड़ी राहत से सुबह से दोपहर तक हल्की फुहारे गिरने से मौसम खुशगवार हो गया। एक दो बार हल्की बूंदाबांदी भी हुई। इस दौरान ठंडी हवाओं ने भी लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 22 June 2020 12:39 AM
share Share

एक महीने से गर्मी का सितम झेल रहे लोगों को रविवार को मौसम ने बड़ी राहत से सुबह से दोपहर तक हल्की फुहारे गिरने से मौसम खुशगवार हो गया। एक दो बार हल्की बूंदाबांदी भी हुई। इस दौरान ठंडी हवाओं ने भी लोगों को राहत पहुंचाई। हालांकि दोपहर बाद कुछ देर के लिए धूप निकली लेकिन इस दौरान भी मौसम अधिक गर्म नहीं रहा। हालांकि गोला और उसके आसपास के इलाके में अच्छी बारिश हुई है।

तापमान भी 32 डिग्री के आसपास रहा।जिले में मई का पूरा महीना लोगों ने भयंकर गर्मी झेली जून के भी पहले सप्ताह में लोग गर्मी से बेहाल रहे लेकिन पिछले सप्ताह से मौसम में बदलाव आया है। इस सप्ताह से आसमान में बादल हैं इससे तापमान में भी गिरावट रही। रविवार को सुबह से काले बादल रहे। हल्की फुहारें भी पड़ीं। ग्याहर बजे के आसपास हल्की बूंदाबांदी हुई। जिले के अन्य हिस्सों में भी हल्की बूंदाबांदी हुई है। आसमान में बादल रहने से मौसम खुशगवार रहा। ठंडी हवाओं ने भी लोगों को सकून पहुंचाया। मौसम विभाग का अनुमान है कि बरसात की शुरुआत हो गई है। वैसे भी मान्यता है कि 21 जून से आद्रा नक्षत्र लग जाता है इसमें बारिश शुरू हो जाती है। मौसम विभाग के अनुसार 25 जून तक आसमान में बादल रहेंगे इसके बाद बारिश होने का अनुमान है। 30 जून तक लगातार बूंदाबांदी हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें