Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीLawyers in Nighasan Support Lakhimpur Lawyers Protest Against SDM s Malpractice

लखीमपुर तहसील के वकीलों के समर्थन में सौंपा ज्ञापन

निघासन के वकीलों ने लखीमपुर एसडीएम की कार्यप्रणाली के खिलाफ आंदोलन का समर्थन किया। वकीलों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा, जिसमें आरोप लगाया गया कि एसडीएम की अदालत में मामले लम्बित रहते हैं और पेशकार सुविधा...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 23 Sep 2024 11:45 PM
share Share

निघासन। लखीमपुर एसडीएम की कार्यप्रणाली के खिलाफ वहां की तहसील के वकीलों के आंदोलन को निघासन के वकीलों ने समर्थन देते हुए सोमवार को डीएम के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। वहां के वकीलों ने सभी तहसीलों के वकीलों से समर्थन मांगा था। निघासन के वकीलों ने डीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को दिया। तहसील अधिवक्ता संघ निघासन के अध्यक्ष रूपेश श्रीवास्तव और मंत्री उमाकांत जायसवाल ने बताया कि लखीमपुर तहसील के वकील एसडीएम सदर अश्वनी कुमार सिंह की कार्यप्रणाली से आक्रोशित हैं। उनका आरोप है कि एसडीएम की अदालत में अभिलेख दुरुस्ती, बंटवारे और सीमांकन की साधारण फाइलों में भी महीनों आदेश नहीं किए जाते हैं। पेशकार द्वारा सुविधा शुल्क की मांग की जाती है। एसडीएम वकीलों से सही व्यवहार नहीं करते हैं। उन्होंने निघासन में भी वकीलों के साथ इसी तरह व्यवहार किया था।

लखीमपुर के वकीलों ने नौ सितंबर को डीएम को पत्र दिया था। इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इसके बाद वहां के वकीलों ने पत्र भेजकर जिले की सभी तहसील बारों से सहयोग मांगा था। सोमवार को निघासन के वकीलों ने लखीमपुर के वकीलों की समस्याएं दूर करने के लिए डीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राजीव निगम को सौंपा। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष रुपेश श्रीवास्तव, मंत्री उमाकांत व उपाध्यक्ष रामनिवास सहित योगेश यादव, वीरेंद्र रुहेला, सर्वेश मिश्र, राकेश वैश्य, उत्तम गुप्ता, दयाशंकर पाल, सोनेलाल, मो. लतीफ, बशीर अहमद, रामप्रताप, मो. इजहार, रामकुमार और बांके बिहारी आदि वकील शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें