Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsLawyers Demand Solutions to City Issues in Memorandum to Chief Minister

तहसील की समस्याओं को लेकर वकीलों ने उठाई आवाज

Lakhimpur-khiri News - वकीलों ने मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है, जिसमें तहसील परिसर की समस्याओं का समाधान मांगा गया है। ज्ञापन में सड़क, जलभराव, बैंकिंग सुविधाओं की कमी, नेटवर्क बाधा और अधिवक्ता...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीFri, 21 Feb 2025 10:26 PM
share Share
Follow Us on
तहसील की समस्याओं को लेकर वकीलों ने उठाई आवाज

वकीलों ने तहसील परिसर सहित शहर की कई समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है। जिसमें वकील संदीप अवस्थी, संजय कुमार मिश्रा, सत्य प्रकाश मिश्रा, रमेश कुमार कश्यप, महेन्द्र कुमार शुक्ला, हरीकृष्ण माहेश्वरी ने ज्ञापन में संज्ञान कराया कि तहसील परिसर में सड़क काफी जर्जर है, जिस कारण आम आदमी के साथ दिव्यांगों का निकलना मुश्किल है। तहसील परिसर में जलभराव गंभीर समस्या बनी है। जिसका निस्तारण समय से किया जाना जरूरी है। तहसील परिसर में बैंकिग सुविधा की जरुरत है। जिससे कि अधिवक्ता अपनी बचत जमा कर सके, वहीं बैनामा करने और कराने वालों को तत्काल बैंक की जरुरतें पूरी हो सके। तहसील परिसर में केंद्रीय बैंक, सहकारी बैंक, डाकखाना खोले जाने की व्यवस्था की जाए। तहसील में बाधित नेटवर्क के कारण तमाम कार्यो की आनलाइन फीस जमा नहीं हो पाती है। साथ ही फोन में भी सिग्नल नहीं होने से दिक्कते होती है। तहसील में नेटवर्क व्यवस्था सुचारु कराई जाए। शासन स्तर से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट तत्काल प्रभाव से लागू कराया जाए। जिससे अधिवक्ताओं और उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। तहसील परिसर में फरियादियों, वादकारियों के बैठने के लिए सरकारी कार्यालयों के बाहर सीटों की व्यवस्था कराई जाए। शहर के अस्पताल में हृदय रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति कराई जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें