Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsLawyers Clash with Food Inspector Over Ration Card Issues in Gola Gokarnnath

राशन कार्ड न बनाएं जाने पर वकीलों और पूर्ति निरीक्षक में नोकझोंक

Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ में सोमवार को राशन कार्ड को लेकर वकीलों और पूर्ति निरीक्षक के बीच नोकझोंक हुई। वकीलों ने आरोप लगाया कि जरूरतमंदों के राशन कार्ड नहीं बन रहे हैं, जबकि अन्य लोगों को सुविधा शुल्क लेकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 13 Jan 2025 11:14 PM
share Share
Follow Us on

गोला गोकर्णनाथ। सोमवार को राशन कार्डों को लेकर वकीलों और पूर्ति निरीक्षक में नोंकझोंक हो गई। सेंट्रल बार एसोसिएशन के महामंत्री राकेश त्रिपाठी के नेतृत्व में तमाम वकील पूर्ति निरीक्षक कार्यालय पहुंचे। जहां वकीलों ने पूर्ति निरीक्षक कार्यालय के कर्मचारियों पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए जरूरतमंद और निर्धनों के राशन कार्ड न बनाए जाने को लेकर नाराजगी जताई। वकीलों का कहना है कि जरूरतमंद लोगों के राशन कार्ड नहीं बनाए जा रहे हैं ,जबकि अन्य लोगों के सुविधा शुल्क लेकर राशन कार्ड बना दिए जा रहे हैं। राशन कार्ड आवेदन पत्रों को कर्मचारी किसी रजिस्टर पर नहीं चढ़ाते हैं। जरूरतमंद लोग आए दिन कार्यालय के चक्कर लगाते रहते हैं। लेकिन उन्हें कुछ न को कुछ कमी बताकर कर टरका दिया जाता है। जिसको लेकर वकीलों और पूर्ति निरीक्षक के बीच नोक झोंक भी हुई। पूर्ति निरीक्षक कार्यालय में मौजूद शिवपुर सांडा निवासी नितेश कुमार शुक्ला ने बताया कि उनका राशन कार्ड काट दिया गया था। जिसे दोबारा बनवा जाने को लेकर कई बार पूर्ति निरीक्षक कार्यालय के चक्कर लगा चुके हैं। कुछ ना कुछ कमी बता कर वापस कर दिया जाता है। इस संबंध में पूर्ति निरीक्षक गौरव शर्मा ने बताया कि किसी का राशन कार्ड शिकायत के आधार पर नहीं काटा जाता है और एक प्रक्रिया के तहत नए राशन कार्ड बनाए जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें