Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीLand Disputes Arise as Sharda River Recedes Farmers Demand Survey

नदी कटान से बाहर आई भूमि पर दबंगों ने किया कब्जा, शिकायत

शारदा नदी के कटान में कटी भूमि अब नदी ने छोड़ दी है, लेकिन पैमाइश न होने के कारण भूस्वामियों को उनकी भूमि नहीं मिल रही है। भूमाफियाओं ने इसका फायदा उठाया है। ग्रामीणों ने थाने पर शिकायती पत्र दिया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSat, 23 Nov 2024 11:10 PM
share Share

शारदा नदी के कटान में कटी ग्रामीणों की भूमि को अब नदी ने छोड़ दिया है। पैमाइश न होने के चलते भूस्वामी अपनी भूमि से वंचित हैं और भूमाफियाओं ने उसका लाभ उठाकर उसपर कब्जा कर लिया है। थाने पर आयोजित समाधान दिवस में पहुंचे आधा दर्जन से अधिक पीड़ितों ने थाना प्रभारी को शिकायती पत्र देते हुए पैमाइश कराए जाने की मांग की। एसडीएम ने जल्द टीम का गठन कर समस्या से समाधान का आश्वासन दिया है। समाधान दिवस पर थाना प्रभारी को दिए गए ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम बरुआ कलां में स्थित भूमि के वह खाताधार किसान हैं। शिकायती पत्र में ग्रामीणों ने प्रधान प्रतिनिधि पर डराने धमकाने का आरोप लगाते हुए बताया कि हम लोगों की भूमि ग्राम बरुआ कलां में स्थित है जो की नदी कटान में कट गई थी। ग्रामीणों का कहना है कि अब उनकी भूमि कृषि योग्य हो गई है। भूमि की पैमाइश न होने के कारण कुछ दबंग अपनी निर्धारित भूमि से ज्यादा भूमि जोत रहे हैं जबकि जिन किसानों की भूमि है वह भूमि से वंचित हैं। थाना प्रभारी ने समस्या को गम्भीरता से लेते हुए जल्द समाधान कराए जाने का आश्वासन दिया। उधर एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने समस्या के समाधान को लेकर जल्द टीम गठित कर कार्रवाई की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें