Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीLand Dispute in Mohammadi 26 People Including Municipal Chairman Detained

जमीन के विवाद में चेयरमैन समेत 26 पाबंद

मोहम्मदी के मोहल्ला कहरौला में देवस्थान के पास जमीन विवाद के चलते पुलिस ने नगर पालिका चेयरमैन संदीप मेहरोत्रा समेत 26 लोगों को शांति भंग के आरोप में पाबंद किया। तीन युवकों को मौके से गिरफ्तार किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 14 Oct 2024 01:14 AM
share Share

मोहम्मदी। कस्बा के मोहल्ला कहरौला में देवस्थान के पास कीमती जमीन पर दावेदारी को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने नगर पालिका चेयरमैन संदीप मेहरोत्रा समेत दोनों गुटों के 26 लोगों को शांति भंग में पाबंद कर दिया। जबकि एक पक्ष के तीन युवकों को मौके से गिरफ्तार कर चालान भेज दिया गया। शनिवार को की रात टीपीआरएस स्कूल के पास एक जमीन पर दावेदारी के लेकर विवाद हो गया। बताया जाता है कि नगर पालिका चेयरमैन संदीप मेहरोत्रा और अरविंद द्वारा सौदा किए गए भूखंड पर कब्जेदारी कर रखी गई थी। इस पर दूसरे गुठ के लोगों ने अपना दावा किया था। कई दिनों से दोनों पक्षों में वार्ता चल रही थी। मामला बनते न देख कर दूसरे गुट के लोगों ने विवादित भूमि पर आनन-फानन में चबूतरा बनाकर मूर्ति की स्थापना कर हवन पूजन शुरू कर दिया। शनिवार की रात घटना की भनक लगते हुई नपाध्यक्ष अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा मौके पर पहुंच गए। जिससे दोनों पक्षों में बाद विवाद बढ़ने लगा था। घटना की सूचना मिलते ही मिलते ही सीओ अरुण कुमार सिंह और निरीक्षक इंद्रजीत ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामला शांत कराया था। जिसके बाद विवादित भूमि पर स्थापित मूर्तियों को उठाकर एसडीएम अपने साथ लेकर चले गए थे। एसडीएम डॉ अवनीश कुमार ने पहले बताया कि भूमि संबंधी विवाद है। एक पक्ष के 10 और दूसरे पक्ष के 16 लोगों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। पाबंद किए गए लोगों में नगर पालिका चेयरमैन संदीप मेहरोत्रा भी हैं। इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके पर संजीव कश्यप, अभिषेक कश्यप और गुड्डू कश्यप को गिरफ्तार किया है जिनके खिलाफ शांति भागके तहत कार्रवाई कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें मुचलके पर रिहा कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें