गेहूं खरीद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सम्मानित
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में शुक्रवार को 10 क्रय केंद्रों के अधिकारियों को गेहूं खरीद में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिह्न प्रदान किए। धीरज गुप्ता...

लखीमपुर। गेहूं खरीद कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 10 क्रय केंद्रों के अधिकारियों और कर्मचारियों को शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल सभागार में सम्मानित किया। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने एडीएम संजय कुमार सिंह, प्रशिक्षु आईएएस मनीषा, डिप्टी आरएमओ नमन पाण्डेय की उपस्थिति में चयनित अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया कि इस बार गेहूं क्रय में लखीमपुर खीरी के क्रय केंद्रों ने न केवल लक्ष्य पूरे किए, बल्कि अपनी मेहनत से आंकड़ों को भी पीछे छोड़ दिया। सबसे अग्रणी रहे धीरज गुप्ता (पीसीएफ), जिन्होंने 317.11 फीसदी लक्ष्य हासिल कर एक मिसाल कायम की।
विकास कुमार ने 294.38 फीसदी के साथ दूसरे स्थान पर रहकर किसानों के भरोसे को मजबूत किया। तीसरे स्थान पर गौरव चतुर्वेदी (पीसीयू) रहे, जिनका प्रदर्शन 159 फीसदी रहा। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने भी शानदार समर्पण दिखाया। बृजेश कुमार सिंह (156.41 फीसदी), रविशंकर (153.95 फीसदी), इन्द्रजीत सिंह (139.08 फीसदी), डॉ. रामदुलार प्रसाद (113.85 फीसदी), आदित्य सिंह (106.21 फीसदी) और राजेश राम (101.33 फीसदी) ने पूरे मनोयोग से किसानों की उपज का मूल्य सुनिश्चित किया। वहीं, शशांक दीक्षित (यूपीएसएस) ने 129 फीसदी की उपलब्धि के साथ सिस्टम को मजबूती दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।