Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीLakhimpur to Upgrade Rajapur Road to Four-Lane for Better City Entry

राजापुर चौराहा से डानबास्को तक फोरलेन होगी रोड, सर्वे शुरू

लखीमपुर के राजापुर चौराहे से डॉनबास्को इंटर कालेज नहर पुलिया तक की रोड को फोरलेन बनाने की तैयारी हो रही है। सीडीओ अभिषेक कुमार ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से प्रस्ताव और इस्टीमेट मांगा है। इस इंट्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 21 Aug 2024 10:51 PM
share Share

लखीमपुर। राजापुर चौराहे से शहर में आने वाली रोड सिंगल व कई जगह जलभराव रहता है। दूसरे जिलों से आने वाले लोगों को शहर में दाखिल होने पर पता ही नहीं चलता कि वह मुख्यालय जाते हैं। इसको देखते हुए सीडीओ अभिषेक कुमार ने शहर के इस इंट्री प्वाइंट को चमकाने की तैयारी की है। राजापुर चौराहा से डानबास्को इंटर कालेज नहर पुलिया तक रोड को फोरलेन करने के लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से प्रस्ताव व इस्टीमेट तैयार कर मांगा है। सीडीओ ने बताया कि शहर का इंट्री प्वाइंट अच्छा होने पर शहर की खूबसूरती बढ़ जाएगी। सीडीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि शहर का इंट्री प्वाइंट चमकने पर शहर अच्छा लगेगा। आवागमन आसान होगा। इसके लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को इस्टीमेट व प्रस्ताव तैयार कर मांगा गया है। यह प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। सीडीओ की इस पहल पर पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों ने डॉनबास्को इंटर कालेज नहर पुलिया से राजापुर चौराहे तक रोड को फोरलेन करने के लिए सर्वे व प्रस्ताव तैयार करना शुरू कर दिया है। इंजीनियरों ने मौके पर पहुंचकर जांच की। बताते चलें कि एलआरपी से इन्दिरा वन मनोरंजन पार्क तक रोड चौड़ी हो रही है। अब राजापुर चौराहा से यह रोड फोरलेन होने से शहर की खूबसूरती बढ़ेगी वहीं आवागमन भी आसान होगा। सीडीओ ने बताया कि पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से प्रस्ताव व इस्टीमेट मांगा गया है। इसका अध्ययन करने के बाद प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें