Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsLakhimpur Sees Surge in Electricity Consumption During Diwali with Uninterrupted Supply

बिजली विभाग ने संभाली कमान, 25 लाख मिलियन यूनिट बिजली की खपत

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में दीवाली के दौरान अबाध बिजली सप्लाई से बिजली की खपत में वृद्धि हुई है। जिले में 25 लाख मिलियन यूनिट बिजली की खपत हुई, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों ने शहरी क्षेत्रों की तुलना में अधिक खपत की। सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीFri, 1 Nov 2024 10:40 PM
share Share
Follow Us on

लखीमपुर। दीवाली पर इस बार मिली अबाध बिजली सप्लाई से खपत भी बढ़ गई है। बुधवार की रात से शुक्रवार तक जिले भर में 25 लाख मिलियन यूनिट बिजली खपत हो गई। दीवाली पर सरकार के निर्देश पर लगातार बिजली सप्लाई का निर्देश हुआ था। हालांकि लोकल फाल्ट को छोड़कर कहीं कोई खामी नहीं आ सकी। इस बार शहरी क्षेत्र की तुलना में गांव क्षेत्र में बिजली की खपत ज्यादा हुई है। शहरी क्षेत्र में 12 लाख मिलियन यूनिट, वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 13 लाख मिलियन यूनिट की खपत हुई है। लखीमपुर शहर में तीन, गोला में दो, पलिया में डेढ़ लाख मिलियन यूनिट की खपत के साथ मोहम्मदी, पसगवां, सिंगाही, धौराहरा, निघासन में भी बिजली की खपत बढ़ी है। वहीं, शुक्रवार को शहर से जुड़े गढ़ी और नयी बस्ती पावर हाउस से जुड़े फीडरों में लोकल फाल्ट के चलते थोड़ी थोड़ी देर के लिए सप्लाई बाधित हुए। पावर हाउस में बने कंट्रोल रूम में जानकारी मिलने पर टीम भेजी गयी।टीम ने समय रहते फाल्ट को सही कर बिजली सप्लाई बहाल करा दी। अभी छठ तक बिजली महकमा इसी तरह से अलर्ट मोड पर ही रहेगा। ईई शैलेंद्र कुमार ने बताया कि लगभग 25 एमयू बिजली खपत हुई। बिजली सप्लाई बेहतर रखने को सभी वितरण खंडो में आठ आठ ट्राली ट्रांसफार्मर, इन्सूलेटर, लाइन कडक्टर सहित केबल और तार की व्यवस्था की गयी है। सभी पावर हाउस पर कंट्रोल रूम बना है। साथ ही कर्मचारियों की छुट्टियां भी निरस्त कर दी गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें