Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsLakhimpur Sanskrit Education Council Exams Begin Peacefully

संस्कृत शिक्षा परिषद की परीक्षा शुरू, पहले दिन 23 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में संस्कृत शिक्षा परिषद की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो गईं। डॉ भीम राव अंबेडकर इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र है। पहले दिन 134 परीक्षार्थियों में से 23 अनुपस्थित रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीFri, 28 Feb 2025 12:51 AM
share Share
Follow Us on
संस्कृत शिक्षा परिषद की परीक्षा शुरू, पहले दिन 23 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

लखीमपुर। संस्कृत शिक्षा परिषद की परीक्षाएं गुरुवार से जिले में शुरू हो गईं। शहर में डॉ भीम राव अंबेडकर इंटर कॉलेज को संस्कृत शिक्षा परिषद की परीक्षा का केंद्र बनाया गया है। पहले दिन परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षाएं संपन्न हुईं। पहले दिन की परीक्षा में 23 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। जिला विद्यालय निरीक्षक ने परीक्षा केंद्र का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बताते चले माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की परीक्षाएं गुरुवार से जिले में शुरू हो गईं। जिले में निर्धारित परीक्षा केंद्र पर कुल 134 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 23 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष की परीक्षा में कुल 92 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिनमें से 77 ने परीक्षा दी। जबकि 15 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं उत्तर मध्यमा प्रथम वर्ष की परीक्षा में 62 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 54 ने परीक्षा दी। जबकि 8 छात्र परीक्षा से गैरहाजिर रहे। परीक्षा के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह ने परीक्षा केंद्र डॉ. भीमराव अंबेडकर इंटर कॉलेज में पहुंचकर स्थित का निरीक्षण किया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि संस्कृत शिक्षा परिषद की पहले दिन की परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। जिले में संस्कृत शिक्षा परिषद की परीक्षाएं 27 फरवरी से 12 मार्च तक होनी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें