Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsLakhimpur Road Expansion Power Department Lacks Resources to Shift Poles and Lines

रोड से खंभे और लाइन हटाने को बिजली विभाग के पास सामान नहीं

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में सड़क चौड़ीकरण के बाद खंभे और बिजली लाइन सड़क पर आ गए हैं, जिससे जाम और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। बिजली विभाग सामान की कमी का हवाला देकर खंभे हटाने में असमर्थ है, जबकि पीडब्ल्यूडी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 20 Jan 2025 03:14 AM
share Share
Follow Us on

लखीमपुर। सड़क पर लगे खंभों और बिजली लाइन को शिफ्ट करने को बिजली विभाग के पास सामान नहीं है। शहर में बनी सड़क में खंभे खड़े हैं। इससे आए दिन जाम और दुर्घटना होने का आंदेशा बढ़ गया है। वहीं दूसरी तरफ बिजली महकमा इन खंभों को हटाने के लिए सामान न होने की बात कह रहा है। शहर की एलआरपी चौराहे से सकंटा देवी,मेला मैदान होकर बिजुआ के लिए जानें वाली सड़क का चौडीकरण हुआ है। पीडब्लूडी विभाग ने सड़क बनाने का काम भी पूरा कर लिया। साथ ही चौड़ीकरण में सड़क में लगे बिजली पोल और सप्लाई लाइन को शिफ्ट करने को लेकर बिजली विभाग के बनाए एस्टीमेट के अनुसार 2.84 करोड रूपये का भुगतान भी दे दिया। इसके बाद भी बिजली महकमा शिफ्टिंग का काम नहीं कर पा रहा है। इसके पीछे वजह यह है कि लखीमपुर में बने बिजली विभाग के स्टोर में सामान की कमी है।डिमांड भेजने के बाद भी सामान नहीं मिल सका है।

चौडीकरण के बाद सड़क पर हो गये खंभे

पीडब्लूडी विभाग ने चौडीकरण करने को सड़क का निर्माण कर लिया। इससे सड़क के किनारे लगे खंभे और बिजली लाइन सड़क पर आ गयी है। इससे कभी भी बड़ी दुर्घटना होने का अंदेशा है। सड़क को जाम न लगे इसको लेकर चौडा किया गया।खंभे लगे होने से इसका असर भी नहीं हो रहा।आलम यह है पहले से अधिक जाम लग रहा है।

पीडब्लूडी विभाग ने काम कराने को लेकर भुगतान कर दिया है। इसकी जानकारी भी दे दी गयी है। साथ ही डिमांड भी भेजी गयी है। इसके बाद भी अभी तक सामान स्टोर को नहीं मिला है। सामान मिलते ही शिफ्टिंग का काम शुरू होगा।

- धर्मेन्द्र सिंह अधीक्षण अभियंता लखीमपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें