Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीLakhimpur Road Blockage Municipal Work Creates Traffic Jam at Aryakanya Chowk

बीच चौराहे पर दो महीने से खुदा गड्ढा, अब जाम का दर्द

लखीमपुर के आर्यकन्या चौराहे पर नगर पालिका द्वारा खोदे गए गड्ढे को भरने का काम चल रहा है। हालांकि, मिट्टी के ढेर ने रास्ते को बाधित कर दिया है, जिससे राहगीरों, व्यापारियों और छात्रों को कठिनाइयों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 19 Sep 2024 10:50 AM
share Share

लखीमपुर। आर्यकन्या चौराहे पर नगर पालिका ने दो महीना पहले सड़क खोदकर गड्ढा बनाया था। हादसे के सबब बने इस गड्डे को भरने का काम अब नगर पालिका कर रही है। जहां एक ओर राहगीर और चौराहे पर स्थित व्यापारी इन गड्ढों से परेशान थे। वहीं अब काम शुरू होते ही एक नई समस्या ने जन्म ले लिया है। निर्माण कार्य में उपयोग के लिए लाई गई मिट्टी का ढेर सड़क के बीच में लगा दिया गया है। जिसके चलते सदर चौराहे को जाने वाला रास्ता पूरी तरह से बाधित हो गया है। चौराहे से निकलने वाले राहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मिट्टी के ढेर के चलते चौराहे पर जाम की समस्या से लोग परेशान है। बताते चले दो माह से खुले पड़े गड्ढों को बंद करने में उपयोग के लिए लाई गई मिट्टी की ट्राली को नगर पालिका ने बीच सड़क पर डाल दिया। जिससे सदर चौराहे के जाने वाला मार्ग बाधित पूरी तरह से बाधित हो गया। वही मिट्टी के भंडार के चलते सब्जी मंडी को जाने वाला रास्ता भी लगभग बाधित ही। रास्ता बंद होने के चलते आर्यकन्या चौराहे पर रोज़ जाम की स्थिति बनने लगी है। जिससे व्यापारियों, राहगीरों और स्कूली बच्चों के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। इस रास्ते से प्रतिदिन कई कॉलेजों के छोटे बड़े छात्र-छात्राओं को इस बाधा के कारण रास्ता बदलना पड़ रहा है। वही राहगीरों और व्यापारियों को भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि पहले गड्ढों के कारण उनका कारोबार प्रभावित हो रहा था। अब रास्ते में मिट्टी के ढेर ने उनकी परेशानी और बढ़ा दी है। बताते चले कि यह गड्ढे पहली बारिश के बाद खपरैल बाजार में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए खोले गए थे। लेकिन लंबे समय तक इन्हें बंद नहीं किया गया। जिससे नाले में हादसे का खतरा बना रहा। अब, जब इन्हें बंद करने का कार्य शुरू किया गया है, तो मिट्टी के ढेर के कारण रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों, विद्यार्थियों, और व्यापारियों को खांसी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते चौराहे पर जाम की समस्या और भी गंभीर हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख