Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीLakhimpur PWD Launches Anti-Encroachment Drive to Clear Mela Road

रोड चौड़ीकरण के काम में रफ्तार, ढहाया गया अतिक्रमण

लखीमपुर में मेला रोड के निर्माण के बाद पीडब्ल्यूडी ने अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया। मेला मैदान चौराहे से बजरंग पैलेस तक कई अतिक्रमण ढहाए गए। दुकानदारों ने अपने खोखे हटाने की कोशिश की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 21 Nov 2024 10:48 PM
share Share

लखीमपुर। शहर की मेला रोड बनने के बाद अब एक बार फिर पीडब्ल्यूडी ने अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की। मेला मैदान चौराहे से बजरंग पैलेस के सामने अभियान के दौरान पक्का अतिक्रमण ढहाया गया। इस दौरान खोखा आदि चलाने वाले दुकानदारों ने अपने खोखा खुद ही हटाने में जुट गए। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने कहा कि पूरी रोड अतिक्रमण मुक्त की जाएगी। या खुद ही अतिक्रमण हटा लें नहीं तो जेसीबी से ढहा दिया जाएगा। इस दौरान तहसील के अधिकारी व पुलिस फोर्स मौजूद रहा। शहर के एलआरपी से इन्दिरा पार्क तक रोड 10 मीटर चौड़ी बनाई जानी है। अतिक्रमण न हटने से काफी दिनों से चौड़ीकरण का काम ठप चल रहा था। एक बार पीडब्ल्यूडी ने अभियान चलाया तो लोगों ने खुद तोड़ना शुरू किया। इसके बाद पीडब्ल्यूडी सुस्त पड़ गया तो अतिक्रमण जो टूटा था वहां फिर से अतिक्रमण शुरू हो गया। इस बीच ठेकेदार ने जितनी रोड खाली मिली उतनी बना दी। गुरुवार की दोपहर में एक बार फिर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी जेसीबी के साथ मौके मेला मैदान पहुंचे। नायब तहसीलदार व पुलिस फोर्स भी पहुंच गया। पक्के अतिक्रमण पर जेसीबी शुरू हो गई। बजरंग पैलेस के सामने पक्का अतिक्र ढहाया गया तो रोड किनारे रखे खोखा खोमचा वालों ने खुद ही अतिक्रमण हटाना शुरूकर दिया। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का कहना है कि पहले से जो अतिक्रमण चिन्हित किया गया था वह हटाया जाएगा। अतिक्रमणकारी खुद ही हटा लें नहीं तो जेसीबी से अतिक्रमण हटवाया जाएगा। यह अभियान लगातार चलता रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें