Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsLakhimpur Meeting Discusses International Cooperative Year 2025 and New Initiatives

24 बी पैक्स समितियां बनेंगी, जनऔषधि केन्द्र चलाए जाएंगे

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में सीडीओ अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में जिला कोऑपरेटिव डेवलपमेंट कमेटी की बैठक हुई। इसमें 2025 को अंतरार्ष्ट्रीय कोऑपरेटिव वर्ष के रूप में मनाने की योजना, नई बी-पैक्स समितियों का गठन, डिजिटल...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSat, 18 Jan 2025 03:53 AM
share Share
Follow Us on

लखीमपुर। शुक्रवार को सीडीओ अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में जिला कोऑपरेटिव डेवलपमेंट कमेटी की बैठक हुई। इसमें वर्ष 2025 को अंतरार्ष्ट्रीय कोऑपरेटिव वर्ष मनाने पर चर्चा की गई। एआर कोऑपरेटिव ने बताया कि खीरी जिले में 24 नई बी-पैक्स समितियां बननी हैं। इनमें से 10 समितियां बन गई हैं। फरवरी तक अन्य भी बन जाएंगी। उन्होंने कहा सहकार से समृद्धि योजना के तहत आठ मार्डनाइज जन औषधि केंद्र समितियां के माध्यम से चलाए जाएंगे। इनमें ऑनलाइन ओपीडी, पैथोलॉजी, डेंटल, ओरल स्क्रीनिंग आदि की सुविधा दी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि 10 हजार से अधिक सदस्यों को डिजिटल हेल्थ कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। समितियों की आय बढ़ाने को सीएससी (कामन सर्विस सेंटर) चलाए जाएंगे। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस 2025 के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम चलाए जाएंगे। इसके अलावा अन्य योजनाएं भी तैयार की गई हैं। बैठक में जिला कृषि अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, सचिव जिला सहकारी बैंक, डीडीएम नाबार्ड, सीडब्ल्यूसी के प्रतिनिधि, प्रबंध निदेशक जिला दुग्ध संघ, क्षेत्रीय प्रबंधक इफको, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अर्बन कोऑपरेटिव बैंक आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें