Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीLakhimpur Mahotsav Preparations Underway in Gola from November 26-28

गोला में लखीमपुर महोत्सव के लिए तैयारियां तेज

गोला गोकर्णनाथ में 26 से 28 नवंबर तक होने वाले लखीमपुर महोत्सव की तैयारियों का रविवार को एसडीएम ने निरीक्षण किया। साफ-सफाई का काम शुरू हो चुका है और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। महोत्सव गोला...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 17 Nov 2024 11:01 PM
share Share

गोला गोकर्णनाथ। छोटी काशी गोला में आगामी 26 से 28 नवंबर तक होने वाले लखीमपुर महोत्सव की तैयारियों को लेकर रविवार को एसडीएम ने पालिकाध्यक्ष समेत अमले के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साफ सफाई शुरू करा दी गई है और अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने लखीमपुर महोत्सव को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। जिले में पांच स्थानों पर यह महोत्सव कराया जाएगा। जिसमें गोला और कोटवारा भी शामिल है। गोला में राजेंद्र गिरि स्मारक स्टेडियम और कोटवारा में फिल्म निर्माता निर्देशक मुजफ्फर अली के महल में 26 नवंबर को लखीमपुर महोत्सव होना है और 27नवंबर को श्री राजेंद्र गिरि स्मारक स्टेडियम में होना है। जिसको लेकर प्रशासन ने तैयारियां जोरो से शुरू क़र दी है।तहसीलदार सुखवीर सिंह की मौजूदगी में कोटवारा में जगह की साफ सफाई कराई जा रही है। इधर रविवार को एसडीएम विनोद गुप्ता,तहसीलदार सुखवीर सिंह, पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू, सफाई निरीक्षक संदीप वर्मा ने रविवार को राजेंद्र गिरि स्टेडियम जाक़र निरीक्षण किया और अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें