खीरी कांड: फिर नहीं आया गवाह, सुनवाई 23 दिसम्बर को
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर कांड में पूर्वमंत्री पुत्र आशीष समेत चौदह आरोपियों के खिलाफ मुकदमे की सुनवाई गुरुवार को फिर टल गई। अभियोजन का गवाह नहीं आया, जिसके कारण एडीजे ने अगली सुनवाई की तारीख 23 दिसम्बर तय की। गवाह की...
लखीमपुर। खीरी कांड में पूर्वमंत्री पुत्र आशीष समेत चौदह आरोपियों के खिलाफ चल रहे मुकदमे में गुरुवार को भी अभियोजन का गवाह नहीं आया। इसलिए मामले की सुनवाई फिर टल गया। एडीजे देवेन्द्रनाथ सिंह ने मामले की सुनवाई के लिए अब 23 दिसम्बर की तारीख नियत की है। मामले में अभियोजन के ग्यारहवें गवाह से जिरह होनी है। जिला शासकीय अधिवक्ता अरविंद त्रिपाठी ने बताया कि मामले के गवाह परमजीत से बचाव पक्ष को जिरह करनी थी। लेकिन गवाह की रिश्तेदारी में किसी की मृत्यु हो जाने की वजह से गवाह गुरुवार को ही नहीं आ पाया । इसलिए मामले में कई सुनवाई एक बार फिर टल गयी। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए अब 23 दिसम्बर की तारीख नियत की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।