जिला अधिवक्ता संघ चुनाव को नामांकन आज से
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर-खीरी में जिला अधिवक्ता संघ ने वार्षिक चुनाव के लिए मतदाता सूची को अंतिम रूप दिया है। संघ में 1993 वैध मतदाता हैं, जो 18 जनवरी को मतदान करेंगे। नामांकन प्रक्रिया छह जनवरी से शुरू होगी और आठ...
लखीमपुर-खीरी। जिला अधिवक्ता संघ ने वार्षिक चुनाव के लिये अपनी मतदाता सूची को अंतिम रूप दे दिया है। अधिवक्ता संघ में कुल 1993 वैध मतदाता है जो संघ के अध्यक्ष मंत्री समेत चौदह सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन करने के लिए 18 जनवरी को मतदान करेंगे। मतदाता सूची का प्रकाशन करते हुए जिला अधिवक्ता संघ के महामंत्री विश्वास श्रीवास्तव ने बताया कि संघ में कुल 1993 सदस्य वैध मतदाता हैं। इनमें से 1848 मतदाता संघ के सामान्य सदस्य हैं जबकि 145 मतदाता संघ के आजीवन सदस्य हैं। संघ अध्यक्ष और महामंत्री समेत चौदह पदों के लिये छह जनवरी से नामांकन शुरू होगा। आठ जनवरी तक नामांकन होने के बाद 18 जनवरी को मतदान होना है। जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की शुरुवात सोमवार से होगी। चुनाव में किस्मत आजमाने की चाहत रखने वाले प्रत्याशी छह,सात और आठ जनवरी को सुबह साढ़े दस बजे से ढाई बजे के बीच अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। संघ अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि नामांकन पत्र के साथ प्रत्याशियों को जिला अधिवक्ता संघ से जारी अदेय प्रमाण पत्र भी दाखिल करना होगा। प्रत्याशी पर जिला अधिवक्ता चिकित्सा कल्याण निधि और पुस्तकालय का कोई बकाया नहीं होना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।