एकेडमी और कॉलेज की टीम ने मारी बाजी
लखीमपुर में एक निजी कॉलेज के मैदान पर दो दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ। बालक और बालिका वर्ग में सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले गए। गुरुनानक इंटर कॉलेज और गुरुनानक एकेडमी ने अपने-अपने वर्ग...
लखीमपुर। शहर के एक निजी कॉलेज के मैदान में आयोजित दो दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता रविवार को भव्य समापन के साथ संपन्न हो गई। प्रतियोगिता के समापन दिवस पर बालक और बालिका वर्ग में कुल चार सेमीफाइनल और दो फाइनल मुकाबले खेले गए। दर्शकों ने इन रोमांचक मैचों का भरपूर आनंद लिया। प्रतियोगिता में अतिथि के रूप में पहुंचे ओलंपियन सुजीत कुमार, अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी महेंद्र सिंह बोरा, अविनाश श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। बालक वर्ग के पहले सेमीफाइनल में आश्रम पद्धति आवासीय ने अजमानी इंटरनेशनल को हराकर फाइनल में जगह बनाई। दूसरे सेमीफाइनल में गुरुनानक इंटर कॉलेज ने गुरुनानक स्पोर्ट्स एकेडमी को कड़े मुकाबले में हराया। फाइनल मुकाबले में गुरुनानक इंटर कॉलेज ने आश्रम पद्धति आवासीय को 9-2 के बड़े अंतर से हराकर खिताब अपने नाम किया। बालिका वर्ग के पहले सेमीफाइनल में गुरुनानक एकेडमी ने अबुल कलाम इंटर कॉलेज को हराया, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में गुरुनानक विद्यक सभा ने अजमानी इंटरनेशनल को शिकस्त दी। फाइनल मुकाबले में गुरुनानक एकेडमी ने गुरुनानक विद्यक सभा को 3-1 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। समापन समारोह में विजेता और उपविजेता टीमों को शील्ड प्रदान करते हुए अतिथियों ने उनकी मेहनत और समर्पण की सराहना की। हॉकी एसोसिएशन की सचिव तृप्ति अवस्थी ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं का उद्देश्य बच्चों में हॉकी के प्रति रुचि बढ़ाना है ताकि वे राष्ट्रीय खेल को क्रिकेट की तरह महत्व दें। उन्होंने कहा कि शहर में भविष्य में भी इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। फाइनल मैचों के अंत में अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीम को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में विद्यालय के छात्र- छात्राएं खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।