Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsLakhimpur Hockey Championship UP Police Secures Final Spot After Dominating Semi-Final Victory

राज्य स्तरीय बालिका हॉकी: उत्तर प्रदेश पुलिस फाइनल में पहुंची

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में चल रही राज्य स्तरीय बालिका हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन 8 मुकाबले खेले गए। पहले सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश पुलिस ने पीलीभीत को 9-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। दूसरे सेमीफाइनल में मिलक और...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 13 Jan 2025 03:02 AM
share Share
Follow Us on

लखीमपुर। हॉकी एसोसिएशन की ओर से शहर के गुरुनानक इंटर कॉलेज के प्रांगण में चल रही राज्य स्तरीय बालिका हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन आठ मुकाबले खेले गए। दिन का समापन पहले सेमीफाइनल मुकाबले के साथ हुआ। पहला सेमीफाइनल मैच पीलीभीत और उत्तर प्रदेश पुलिस टीम के बीच हुआ। इसमें उत्तर प्रदेश पुलिस टीम ने जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबला सोमवार को होगा। दूसरे दिन के खेलों की शुरुआत मुख्य अतिथि समाजसेवी राजबीर सिंह ने खिलाड़ियों का परिचय लेकर की। दिन के पहले मुकाबले में लखीमपुर ने हरदोई के खिलाफ वाकओवर से जीत हासिल की। दूसरा मुकाबला पीलीभीत और प्रतापगढ़ के बीच हुआ जो निर्धारित समय तक 2-2 की बराबरी पर रहा। ट्राइब्रेकर में पीलीभीत ने 3-2 से जीत दर्ज की। तीसरे मैच में बुलंदशहर ने शाहजहांपुर को 3-1 से हराया। चौथे मुकाबले में रामपुर ने शाहजहांपुर को तीन गोल से पराजित किया। पांचवें मैच में उत्तर प्रदेश पुलिस ने बुलंदशहर ए को 7 गोल से हराते हुए शानदार प्रदर्शन किया। छठे मुकाबले में लखीमपुर गुरुनानक स्पोर्ट्स अकादमी ने मेरठ को 3-1 से हराया। सातवें मैच में मिलक ने रामपुर को 7 गोल से हराकर अपनी ताकत दिखाई। इसी के साथ ही पहला सेमीफाइनल उत्तर प्रदेश पुलिस और पीलीभीत के बीच खेला गया। उत्तर प्रदेश पुलिस ने 9-0 की एकतरफा जीत दर्ज कर फाइनल में अपनी जगह बनाई। प्रतियोगिता के दौरान सेवक सिंह अजमानी, जसमीत सिंह अजमानी, रज्जन मिश्रा, पिंटू बिसेन, समीर गोयल, रेवंत ब्रह्म चंदेल, रामराज सिंह, शिवकेश वानी, अशोक तोलानी और नमिता श्रीवास्तव समेत तमाम खेलप्रेमी व खिलाड़ी मौजूद रहे।

आज होगा फाइनल मैच

एसोसिएशन की सचिव तृप्ति अवस्थी ने बताया कि सोमवार को प्रतियोगिता के समापन दिवस पर सुबह 10 बजे दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले मे मिलक और लखीमपुर की टीम आमने सामने होगी। इसके बाद फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें