Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीLakhimpur Gram Pradhan s Son and Uncle Assaulted for Objecting to Abuses Police Files FIR

हमलावरों ने प्रधान पुत्र, उसके चाचा को पीटा

लखीमपुर के इकबालपुर गांव में प्रधान के बेटे अमन वर्मा और उनके चाचा बलराम पर गाली देने से मना करने पर वीरेंद्र पाल और उनके परिवार ने हमला किया। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 21 Aug 2024 11:07 PM
share Share

लखीमपुर। थाना खीरी क्षेत्र के गांव इकबालपुर में पिता को गाली देने से मना करने पर भड़के आरोपियों ने प्रधान पुत्र और उसके चाचा की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव इकबालपुर निवासी आलोक कुमार वर्मा ग्राम प्रधान हैं। उनका बेटा अमन वर्मा शाम करीब चार बजे अपने चाचा बलराम के साथ ग्राम पंचायत के गांव बरतेरवा जा रहा था। अमन वर्मा ने बताया कि जव वह लोग बाबूराम के मकान के पास पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद गांव के ही वीरेंद्र पाल ने उन्हें देखते ही उसके प्रधान पिता को गाली देने लगा। उन्होंने जब गाली देने से मना किया तो आरोपी भड़क गया। उसने अपने परिवार के लोगों को भी बुला लिया। आरोप है कि वीरेंद्र पाल ने अपने अन्य परिवारीजन टीकाराम, बहोरीलाल व पृथ्वीपाल के साथ मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। टीकाराम ने तमंचे से हवाई फायर किया, जिससे गांव में दहशत फैल गई। गोली चलने की आवाज और शोरगुल सुनकर तमाम ग्रामीण मौके पर आ गए। तब आरोपी जान से मार देने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले। हमलावरों की पिटाई से वह उसके उसके चाचा घायल हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें