Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsLakhimpur Gram Panchayat Officer Suspended Over Animal Count and Hay Purchase Irregularities

बसारा गोशाला में भूसा खरीद में फर्जीवाड़ा, सचिव निलंबित

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में गोआश्रय स्थल पर पशुओं की संख्या कम होने और भूसा खरीद में अनियमितताओं के चलते ग्राम पंचायत अधिकारी हरिबंश लाल को निलंबित कर दिया गया है। बीडीओ बेहजम की जांच रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 23 Dec 2024 04:55 PM
share Share
Follow Us on

लखीमपुर, संवाददाता। गोआश्रय आश्रय स्थल में पशुओं की संख्या कम होने, भूसा खरीद में गड़बड़ी के आरोप में ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई बीडीओ बेहजम की जांच आख्या व कार्रवाई की संस्तुति के आधार पर की गई है। विस्तृत जांच एडीओ पंचायत नकहा को सौंपकर 15 दिन में जांच रिपोर्ट मांगी गई है। मामला बेहजम ब्लॉक की ग्राम पंचायत बसारा का है। जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह ने बताया कि बीडीओ बेहजम ने गोआश्रय स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भूसा खरीद और पशुओं की कम संख्या को लेकर ग्राम पंचायत अधिकारी हरिबंश लाल को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया। पता चला कि मार्च 2024 से अगस्त तक भूसा खरीद कर ओम सांईराम ट्रेडर्स को भुगतान किया गया। बिल बाउचर, स्टॉक आने भुगतान का माध्यम स्पष्ट नहीं किया गया। भूसा की मात्रा को लेकर धर्म कांटा की पर्ची नहीं मिली। हरा चारा, पशु आहार, नमक, चोकर पर कोई भुगतान नहीं किया गया। केयर टेकर के भुगतान में भी अनियमितता मिली। जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि गो आश्रय स्थल बसारा के निरीक्षण में 43 पशुओं कम मिले। उन्होंने बताया कि सचिव द्वारा गौशाला के क्रियान्वयन में रुचि न लेना, शासकीय धनराशि का दुरुपयोग करना, शासकीय निर्देशों आदेशों की अवहेलना, कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन करना और अपने दायित्व का निर्वहन न करने पर ग्राम पंचायत अधिकारी हरिवंश लाल को निलंबित कर दिया गया है। सहायक विकास अधिकारी पंचायत नकहा को जांच अधिकारी नामित कर 15 दिन में विस्तृत जांच रिपोर्ट मांगी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें