Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीLakhimpur Founders Day Celebrated at Lucknow Public Schools with Tree Plantation and Cultural Activities

फाउंडर्स डे पर बच्चों ने की गतिविधियां

लखीमपुर में लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एंड कॉलेजेस ने फाउंडर्स डे मनाया। छात्रों और शिक्षकों ने औषधीय पौधों का रोपण किया, प्री-प्राइमरी बच्चों ने पौधारोपण किया। प्राइमरी के छात्रों ने क्राफ्ट वर्क पेश किया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 19 Sep 2024 10:57 AM
share Share

लखीमपुर। लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एंड कॉलेजेस की सभी शाखाओं के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने फाउंडर्स डे मनाया। महाप्रबंधक हर्षित सिंह और शिखर पाल सिंह के दिशा निर्देशन में औषधीय पौधों के साथ-साथ अन्य पौधों को लगाया गया। कक्षाओं में बच्चों ने हरित कोना बनाया। शाखा के प्री-प्राइमरी के नन्हे-मुन्ने ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया। प्राइमरी के बच्चों ने क्राफ्ट वर्क द्वारा सुंदर तरीके से संजोया। जूनियर के बच्चों ने विभिन्न तथ्यपरक जानकारी पर आधारित क्विज के माध्यम से विद्यालय महाप्रबंधक डॉ एसपी सिंह के जीवन एवं उनकी शिक्षा-क्षेत्र में किए गए बहूमूल्य योगदान को रेखांकित किया। सीनियर वर्ग के छात्रों ने आउटडोर एक्टिविटी की। उन्होंने सलेमपुर कोन में स्थित वृद्धाश्रम के वृद्धजनो के दुख-दर्द को समझने का प्रयास किया। उनको अपने भजन सुनाए। स्पोर्ट एक्टिविटी हिट द टारगेट कुर्सी-रेस कराकर मनोरंजन किया। फल, बिस्किट लाई-चना एवं गिफ्ट आदि का वितरण किया। उपनिदेशक मीना टांगड़ी ने डॉ. एस पी सिंह की कार्यशैली पर आधारित स्वरचित कविता सुभानल्लाह सुनाई I बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मन मोह लिया। इस अवसर पर पूर्व एमएलसी कांति सिंह, प्रबंध निदेशक सुशील कुमार, निदेशक नेहा सिंह व गरिमा सिंह,उपनिदेशक मीना टांगड़ी, सभी प्रधानाचार्य, निरीक्षक मंडल एवं शिक्षक उपस्थित रहे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें