Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीLakhimpur Festival Preparations Reviewed by MLA Aman Giri in Gola

लखीमपुर महोत्सव की तैयारियों के लिए देखा मैदान

गोला गोकर्णनाथ में 26 और 27 नवंबर को होने वाले लखीमपुर महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा विधायक अमन गिरि ने एसडीएम और तहसीलदार के साथ की। महोत्सव 25 से 28 नवंबर तक पांच स्थानों पर आयोजित किया जाएगा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 21 Nov 2024 04:04 PM
share Share

गोला गोकर्णनाथ। छोटी काशी गोला में आगामी 26 और 27 नवंबर को होने वाले लखीमपुर महोत्सव की तैयारियों को लेकर विधायक अमन गिरि ने एसडीएम, तहसीलदार के साथ स्व राजेन्द्र गिरि स्मारक स्टेडियम में व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। लखीमपुर महोत्सव 25 से 28 नवम्बर तक जिले में पांच स्थानों पर कराया जाना है। जिसमें 25 नवम्बर को दुधवा नेशनल पार्क, लखीमपुर, 26 नवंबर को कोटवारा में फिल्म निर्माता निर्देशक मुजफ्फर अली के महल में, 27 नवंबर श्री राजेन्द्र गिरि स्मारक स्टेडियम और 28 नवम्बर ओयल स्थित मेंठक मंदिर में होगा। गुरुवार को लखीमपुर महोत्सव की तैयारियों को लेकर विधायक अमन गिरि ने एसडीएम विनोद कुमार गुप्ता, तहसीलदार सुखवीर सिंह के साथ श्री राजेन्द्र गिरि स्मारक स्टेडियम पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें