आज दुधवा से हवाई यात्रा का होगा आगाज
लखीमपुर महोत्सव का शुभारंभ सोमवार को दुधवा में होगा। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह और पर्यावरण मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह हवाई यात्रा का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम की सभी तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं। एसडीएम...
पलियाकलां। लखीमपुर महोत्सव का सोमवार को दुधवा में आगाज किया जा रहा है। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह व पर्यावरण, वन एवं जलवायु मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह महोत्सव का शुभारंभ करने के साथ ही दुधवा-लखनऊ हवाई यात्रा का भी उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम को लेकर देर शाम तक अधिकारी व्यवस्थाओं का जायजा लेते दिखाई दिए। दुधवा पर्यटन परिसर में भी पंडाल समेत अन्य व्यवस्थाओं को पूरा करने का काम होता रहा। रविवार को एसडीएम कार्तिकेय सिंह, दुधवा के डीडी डा. रंगाराजू टी, तहसीलदार आरती यादव, नायब तहसीलदार हर्ष निशांत समेत अन्य अधिकारियों ने दुधवा पर्यटन परिसर व हवाई पट्टी पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराते रहे। हवाई पट्टी पर भी दिनभर सफाई अभियान चलता रहा। बताते चलें कि पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह व पर्यावरण वन एवं जलवायु मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह एक ही विमान से हवाई पट्टी पर पहुंचेगे और यहां मीडिया से मुखातिब होने के बाद दुधवा में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगे। जहां से लखीमपुर महोत्सव का भव्य शुभारंभ किया जाएगा और उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत होगी।
हवाई पट्टी का हवा से विमान ने लिया जायजा
मुंजहा स्थित हवाई पट्टी पर पहले विमान के उतरने के बाद इसका जायजा लेने के लिए एक विमान को पलिया हवाई पट्टी पर लैंड कराने की जानकारी थी। लेकिन बाद में कार्यक्रम में बदलाव कर दिया गया और देर शाम पांच बजे के बाद एक विमान हवाई पट्टी से ऊपर गुजरते हुए जायजा लेते हुए यहां से रवाना हो गया।
दुधवा में आज लखीमपुर महोत्सव
पलिया एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने कहा कि दुधवा में कार्यक्रम के भव्य तरीके से शुरूआत कराने का कार्य किया जाएगा और हवाई पट्टी पर मंत्रियों को उतरने के बाद प्रेस मीटिंग का भी आयोजन किया गया है। दुधवा में कार्यक्रमों का आयोजन होने के बाद दो बजे कार्यक्रम समाप्त किया जाएगा। सभी तैयारियां पूरी कर लीं गईं हैं और अतिथियों के स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं। लखीमपुर महोत्सव का दुधवा से भव्य शुभारंभ कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।