Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsLakhimpur Dussehra Fair Concludes with Colorful Fireworks and Awards

आतिशबाजी पुरस्कार वितरण संग मेला समाप्त

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में दशहरा मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन रंग-बिरंगी आतिशबाजी और पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। नगर पालिका परिषद ने उत्कृष्ट योगदान देने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया। मेले के अध्यक्ष ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 30 Oct 2024 11:20 PM
share Share
Follow Us on

लखीमपुर। दशहरा मेला के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समापन बुधवार रात को रंग-बिरंगी आतिशबाजी व पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। मेले में जिला प्रशासन, पुलिस, नगर पालिका के कर्मचारियों और मेले के आयोजक मौजूद रहे। समापन समारोह के दौरान नगर पालिका परिषद ने मेला आयोजन में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कर्मचारियों को ईओ ने सम्मानित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के इस समापन पर शहर का आसमान रंगीन रोशनी से जगमग हो गया। दूर-दूर से आए आतिशबाजों ने समारोह को और भी भव्य बना दिया। आतिशबाजी से आसमान में रंग-बिरंगी छटा बिखर गई। मेला अध्यक्ष ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समापन हो गया है। लेकिन मेले में लगी दुकानें अभी खुली रहेंगी। जिससे मेले का उत्सव और रौनक बरकरार रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें