जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव आज, नौ बजे से पड़ेंगे वोट
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में जिला अधिवक्ता संघ के वार्षिक कार्यकारिणी चुनाव के लिए मतदान की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। मतदान शनिवार को सुबह 9 बजे से शुरू होगा और शाम 4:30 बजे तक चलेगा। 1993 मतदाता 27 प्रत्याशियों...
लखीमपुर। जिला अधिवक्ता संघ की वार्षिक कार्यकारिणी के चुनाव के लिए शनिवार को होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी हो गयी हैं। शनिवार की सुबह नौ बजे से मतदान शुरू होगा जो शाम साढ़े चार बजे तक चलेगा। जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष और महामंत्री समेत 14 पदों के लिए 27 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। संघ के 1993 मतदाता शनिवार को मतपेटियों में इनके भाग्य का फैसला बन्द कर देंगे। 19 जनवरी को मतगणना करायी जाएगी। जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव की कमान संभाल रहे मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि शनिवार की सुबह नौ बजे से मतदान शुरू होगा जो शाम साढ़े चार बजे तक चलेगा। मतदान के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिला अधिवक्ता संघ के पं. ब्रह्मादीन मिश्र स्मारक हॉल में मतदान के लिए दस बूथ बनाये गए हैं जबकि मतपत्र लेने के लिए दस टेबल लगाई गई हैं। इसके अलावा एक सेंट्रल टेबल पर मतपेटियां रखी जाएंगी। मतदान हॉल में प्रत्याशी अथवा उसका एक अभिकर्ता रह सकेगा। वोट डालने के लिए मतदाता सदस्य को जिला अधिवक्ता संघ से जारी परिचय पत्र और प्रैक्टिस प्रमाणपत्र लाना होगा। मतदान पूरी तरह सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगा।
कल सुबह साढ़े आठ बजे से शुरू होगी मतगणना
अधिवक्ता संघ के चुनाव के बाद सभी प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटी में बन्द हो कल सुबह साढ़े आठ बजे मतगणना प्रारम्भ होगी जो अंतिम नतीज़े तक जारी रहेगी,मतगणना को लेकर सारी तैयारिया पूरी हो गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।