सभासदों उठाए सवाल, कार्यों की जांच की मांग
लखीमपुर के निघासन नगर पंचायत के सभासदों ने शुक्रवार को डीएम को ज्ञापन सौंपकर कराए गए कामों में मनमानी और अनियमितताओं की जांच की मांग की। सभासदों का कहना है कि बिना टेंडर के काम किए गए हैं और कई...
लखीमपुर। निघासन नगर पंचायत में कराए गए कामों पर सभासदों ने ही सवाल उठाए हैं। सभासदों ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को ज्ञापन सौंपा। सभासदों ने मांग की है कि कराए गए कामों में मनमानी की गई है। मनमाने तरीके से कर्मचारियों की तैनाती की गई है। जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। सभासद नीलू गिरि, बाबूराम, असलम खां, अमित वर्मा, रामश्री, शिवदेवी सहित अन्य सभासद मौजूद रहे। सभासदों ने ज्ञापन में कहा कि बोर्ड की बैठक में प्रस्तावित कार्यों के अलावा कार्रवाई रजिस्टर में ओवरराइटिंग कर मनमाने तरीके से शामिल किए गए कामों की जांच कराई जाए। मरम्मत कार्य पर निकाली गई लाखों की धनराशि की जांच कराई जाए। वार्ड चन्द्रगुप्तनगर में बिना टेंडर कराए गए दो कामों की जांच कराई जाए। व्यक्तिगत जमीन पर लगाई जा रही इंटरलॉकिंग की जांच कराई जाए। जिन फर्मों से काम कराए गए हैं उनकी जांच कराई जाए। इसके अलावा पेयजल पाइप लाइन डाले जाने की जांच कराई जाए। सभासदों ने कहा कि मनमाने तरीके से नियम कायदों को दरकिनार कर काम कराए जा रहे हैं। एडीएम संजय सिंह ने कहा कि जल्द ही जांच कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।