Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsLakhimpur Administration Cracks Down on Schools and Book Sellers Over Expensive Course Materials

डीआईओएस का स्कूलों व किताबों की दुकानों पर छापा

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में सीबीएसई बोर्ड स्कूलों और किताब विक्रेताओं की मिलीभगत से महंगे कोर्स सामग्री की बिक्री की शिकायतों पर प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की है। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देश पर, डीआईओएस ने कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 8 April 2025 03:32 AM
share Share
Follow Us on
डीआईओएस का स्कूलों व किताबों की दुकानों पर छापा

लखीमपुर। शहर के सीबीएसई बोर्ड स्कूलों और किताब विक्रेताओं की मिलीभगत से महंगे कोर्स थोपे जाने की शिकायतों पर अब प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देश पर डीआईओएस ने टीम के साथ कई स्कूलों और दुकानों पर अचानक छापा मारकर जांच की। सोमवार को डीआईओएस महेंद्र प्रताप सिंह ने पूरी टीम के साथ शहर की चार दुकानों और दो स्कूलों का निरीक्षण किया। प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाई के नाम पर अभिभावकों से की जा रही मोटी कमाई जैसी शिकायतों के बाद प्रशासन सख्त दिखा है। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस बल के साथ शहर की कई किताबों की दुकानों और निजी स्कूलों में छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान शहर की कई नामी स्टेशनरी दुकानों पर जांच की गई। जिसमें कुछ दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर मौके से निकल गए। डीआईओएस ने बताया कि शुरुआती जांच में यह पाया गया कि कुछ निजी स्कूल किताब विक्रेताओं से मिलकर निर्धारित दुकानों पर ही महंगी किताबें बिकवा रहे हैं। जिससे अभिभावकों पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। बताया जा रहा है कि नर्सरी से लेकर केजी तक के कोर्स की कीमत ढाई से तीन हजार रुपये तक वसूली जा रही है। कुछ अभिभावकों ने इस मुद्दे पर जिला प्रशासन से शिकायत की थी। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। डीआईओएस टीम ने दुकानों पर जाकर जांच की। इसके साथ ही दो स्कूलों में भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए गए। अब सभी सीबीएसई स्कूलों को नोटिस भेजकर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। यदि जवाब संतोषजनक नहीं मिला तो संबंधित स्कूलों व दुकानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें