ई-केवाईसी कराने को उमड़े दिव्यांग
लखीमपुर में ई-केवाईसी न होने के कारण लगभग पांच हजार दिव्यांगों की पेंशन की दूसरी किस्त उनके खातों में नहीं पहुंच पाई। दिव्यांगों को ई-केवाईसी कराने के लिए कार्यालय बुलाया गया है और काउंटर खोले गए हैं।...
लखीमपुर। ई-केवाईसी न होने से जिले के करीब पांच हजार दिव्यांगों के पेंशन की दूसरी किस्त खाते में नहीं पहुंची। इन दिव्यांगों को फोन करके सम्पर्क किया गया। दिव्यांगों को ईकेवाईसी कराने के लिए आफिस में बुलाया गया। इसके लिए काउंटर भी खोला गया है। सोमवार को तमाम दिव्यांग पहुंच गए। कार्यालय के बाहर दिव्यांगों की लाइन लगी रही। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही ही ईकेवाईसी करा ली जाएगी। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अभय सागर ने बताया कि जिले के करीब पांच हजार दिव्यांग ऐसे हैं जिनको पेंशन की दूसरी किस्त इनके खातों में नहीं पहुंच सकी। कारण है कि इनकी ईकेवाईसी नहीं है। विभाग लगातार इनसे ईकेवाईसी कराने को कहता रहा। इसके बाद भी ईकेवाईसी न कराने पर इनको कार्यालय बुलाया गया। दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया कि दिव्यांगों को ईकेवाईसी कराने के लिए बुलाया गया है जिससे उनको भटकना न पड़े और ईकेवाईसी हो जाए। जिससे पेंशन मिलती रहे। ईकेवाईसी कराने के लिए दिव्यांगों की भीड़ सुबह ही पहुंच गई जिससे कतारें लगी रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।