Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsLabor Strike at Khambharkheda Sugar Mill Workers Demand Wage Increase and Bonuses

मांगों को लेकर धरने पर बैठे मिल कर्मी, 13 से आमरण अनशन

Lakhimpur-khiri News - खम्भारखेड़ा चीनी मिल के कर्मकार महासभा ने विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया है। कर्मी मिल गेट पर धरने पर बैठे हैं और प्रमुख मांगे जैसे वेतन में 20% बोनस, आवास भत्ता बढ़ोतरी, और समान कार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 6 Nov 2024 01:34 AM
share Share
Follow Us on
मांगों को लेकर धरने पर बैठे मिल कर्मी, 13 से आमरण अनशन

खम्भारखेड़ा चीनी मिल कर्मकार महासभा के लोगों ने विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार से आंदोलन चालू कर दिया है। मिल कर्मी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर मिल गेट पर धरने पर बैठे हैं। संगठन के महामंत्री विद्याकांत तिवारी ने बताया कि मिल प्रबंधन और कर्मकार संगठन के पदाधिकारियो के बीच भी वार्ता हुई थी। अधिकारियो ने आश्वासन दिए करीब एक वर्ष हो गए। इसके अलावा मूल वेतन का 20 फीसदी बोनस, आवास भत्ता में बढ़ोतरी, वेज बोर्ड के तहत समान कार्य समान वेतन, संविदा कर्मियों को वेतनमान, छुट्टी और बोनस, आठ घंटे की ड्यूटी, यूनियन कर्मियो को मिल परिसर मे कमरा या भत्ता और चिकित्सा कमेटिंक गठन कर उसमे मिल प्रबंधन का अंशदान होने सहित प्रमुख मांगे हैं। कर्मचारी अपने हक के लिए संवैधानिक तरीके से आंदोलन को बाध्य हुये है। अगर मांगे पूरी नही हुई तो कर्मचारी 13 नवम्बर से आमरण अनशन शुरू करेंगे। अनशन मे प्रमुख रूप से गणेश, राजेंद्र, हरिराम, इन्द्र कुमार, रवि, रमाकांत, विद्याकांत, दिनेश ओर गजेन्द्र समेत कई कर्मी और किसान मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें