मुक्तिधाम के रास्ते में टीला, कैसे जाएं लोग
मैलानी कस्बे के मुक्तिधाम जाने वाले मार्ग में मिट्टी का टीला लगा होने से अंतिम यात्रा में शामिल होने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना उठाना पड़...
मैलानी खीरी।
मैलानी कस्बे के मुक्तिधाम जाने वाले मार्ग में मिट्टी का टीला लगा होने से अंतिम यात्रा में शामिल होने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है। वहीं नगर पंचायत प्रशासन मौन धारण किए हुए हैं।
कस्बा निवासी समाजसेवी अरविंद गोयल ने बताया कि पिछले एक वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी नगर पंचायत मैलानी के जिम्मेदार लोगों द्वारा अभी तक मुक्तिधाम जाने वाले मार्ग के बीचोंबीच बने मिट्टी के टीले को नहीं हटवाया गया। कई बार अधिशासी अधिकारी से अनुरोध करने के बाद भी इसे नहीं हटाया गया है। मिट्टी का टीला रास्ते में होने के कारण पिछले वर्ष बरसात के दिनों में अंत्येष्टि में शामिल होने जा रहे कई लोग गीली मिट्टी में फिसल जाने के कारण चोटिल भी हो चुके हैं। मगर नगर पंचायत मैलानी के जिम्मेदार अधिकारी मौन धारण किए हुए हैं। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी बृजेश सविता से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस समय वह बाहर हैं। मैलानी पहुंच कर मिट्टी के टीले को तत्काल हटवाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।