Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsKheri District Ranks 57th on CM Dashboard Despite Monitoring Efforts

सीएम डैशबोर्ड पर फिर लड़खड़ाया जिला, मिली 57वीं रैंक

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में आईजीआरएस पर शिकायतों के निस्तारण में कुछ सुधार हुआ है, लेकिन सीएम डैशबोर्ड पर खीरी जिले की रैंकिंग फिर गिर गई है। दिसम्बर में जिले ने 57वां स्थान प्राप्त किया है, जबकि विकास और राजस्व में...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीFri, 10 Jan 2025 11:28 PM
share Share
Follow Us on

लखीमपुर। आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण में जिले की स्थिति कुछ सुधरी है लेकिन सीएम डैशबोर्ड पर जिले की रैंकिंग एक बार फिर लड़खड़ा गई है। दिसम्बर महीने की रैंकिंग में खीरी जिला यूपी में 57वें नम्बर पर आया है। खास बात यह है कि विकास और रेवन्यू दोनो में जिले की स्थिति में सुधार नहीं हो सका है। यह हालात तब है जब डीएम व सीडीओ लगातार मानीटरिंग कर रहे हैं, इसके बाद भी कई विभाग अपनी योजनाओं की स्थिति ठीक नहीं कर पा रहे हैं। सीएम डैशबोर्ड पर हर महीने जिलों की विकास व रेवन्यू की रैंकिंग जारी होती है। खास बात यह है कि सभी विभाग खुद ही अपनी योजनाओं की प्रगति का आंकड़ा दर्ज करते हैं। इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही से जिले की रैंकिंग प्रभावित हो रही है। सीएम डैशबोर्ड पर दिसम्बर महीने की रैंकिंग जारी हुई। इसमें खीरी जिला 57वें स्थान पर आया है। विकास में 57वीं रैंक है वहीं राजस्व में 42वें स्थान पर जिला रहा है। नवम्बर महीने में जिला 58वें स्थान पर आया था। जारी रैंकिंग में विभागों की योजनाओं की प्रगति अगर देखी जाए तो नवम्बर महीने में जो योजनाएं ए व ए प्लस श्रेणी में थी वह दिसम्बर में खिसककर बी व डी श्रेणी में पहुंच गई हैं। किसान सम्मान निधि, छात्रवृत्ति, पीएम पोषण, एनआरएलएम की योजनाएं पिछड़ गई हैं। यह हालात तब हैं जब सीडीओ लगातार सभी योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं। दिसम्बर महीने के अन्तिम दिनों में सभी विभागों की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के साथ सुधार का निर्देश दिया था इसके बाद भी सुधार नहीं हो पा रहा है। जिन योजनाओं के कारण जिले की रैंकिंग गिरी है उन विभागों के अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

जालौन पहले, बदायूं पांचवें व शाहजहांपुर छठे स्थान पर

सीएम डैशबोर्ड पर जारी जिलों की रैंकिंग में दिसम्बर महीने में जालौन जिला पहले स्थान पर रहा है। वहीं हमीरपुर दूसरे, अम्बेडकर नगर तीसरे, महरागनर चौथे स्थान पर आया है। इसके अलावा बदायूं जिला पांचवें, शाहजहांपुर छठे, रामपुर सातवें व पीलीभीत 10वें स्थान पर रहा है। बरेली को 14वां स्थाान मिला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें