नेपाल बार्डर की सुरक्षा को लेकर संयुक्त बैठक
लखीमपुर में एसएसबी कैंप कार्यालय पर हुई महत्वपूर्ण बैठक में पुलिस, एसएसबी और नेपाल के अधिकारियों ने इंडो नेपाल बॉर्डर की सुरक्षा पर चर्चा की। तस्करी रोकने और स्थानीय ग्रामीणों की सुरक्षा पर विशेष जोर...
लखीमपुर। इंडो नेपाल बॉर्डर की सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को एसएसबी कैंप कार्यालय पर संपन्न हुई। जिसमें पुलिस, एसएसबी और नेपाल के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में बार्डर इलाके के ग्रामीणों की सुरक्षा और तस्करी रोकने पर विशेष जोर दिया गया। बैठक में ऑपरेशन कवच के तहत बनाए गए पुलिस पिकेट पर भी चर्चा हुई। इंडो नेपाल बॉर्डर की सुरक्षा को लेकर बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक एसएसबी हेड क्वार्टर पर संपन्न हुई। बैठक में आईजी लखनऊ रेंज प्रशांत कुमार, एसपी गणेश प्रसाद साहा, कमांडेंट एसएसबी देवानंद, कमांडेंट मुकेश गौतम और नेपाल के एपीफ एसपी दलबहादुर पाण्डेय, डीएसपी सूर्यप्रकाश पंत उपस्थित रहे। बैठक में इंडो नेपाल बॉर्डर पर हो रही तस्करी को रोकने और बॉर्डर के आसपास रहने वाले ग्रामीणों की सुरक्षा के मुद्दे को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में ऑपरेशन कवच के तहत बनाए गए पुलिस पिकेट और उसकी भूमिका पर विस्तार से चर्चा हुई। सुरक्षा के मुद्दे पर अधिकारियों ने एक दूसरों की मदद करने का भी आश्वासन दिया
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।