एतिहासिक ठुठवा मेले की तैयारी, जगह तय करने की कवायद
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर ठुठवा मेले की जगह का चयन करने के लिए अधिकारियों की बैठक हुई। अधिकारियों ने सरयू तट पर जाकर मेले की संभावित जगह का निरीक्षण किया। एसडीएम ने स्नान घाट पर रैम्प बनाने और...
कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर लगने वाले ऐतिहासिक ठुठवा मेला की जगह के चयन को लेकर अधिकारियों ने बैठक की। बैठक करने के बाद सभी अधिकारी मौके पर निकल पड़े। अधिकारियों ने सरयू तट पर पहुंचकर मेला लगने वाले स्थान का जायजा लिया। स्नान घाट पहुंचकर घाट पर रैम्प बनाकर घाट और रास्तों को सुगम बनाने के लिए एसडीएम धौरहरा ने अधीनस्थों को निर्देश दिए। शनिवार की सुबह एएसपी नैपाल सिंह और एसडीएम राजेश कुमार स्थानीय अधिकारियों के साथ ईसानगर कोतवाली पहुंचे। कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले मेले के स्थान को लेकर चर्चा की। घण्टे भर चर्चा के बाद सभी अधिकारी सरयू तट पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने मेले के लिए उपयुक्त स्थान सुझाए। स्नान के लिए उपयुक्त घाट भी दिखाए। नदी में जलस्तर बढ़ा होने के चलते गहरे पानी को देखते हुए एसडीएम धौरहरा राजेश कुमार ने बीडीओ ईसानगर प्रदीप चौधरी से रास्तों को सुगम बनाने और स्न्नान घाट पर श्रद्धालुओं के स्न्नान करने के लिए रैम्प बनाने के निर्देश दिए। एसडीएम धौरहरा ने बुधवार तक सभी तैयारी पूरी करा लेने के साथ ही दोबारा सभी अधिकारियों से स्थलीय निरीक्षण करने की बात कही। इस दौरान तहसीलदार आदित्य विशाल, सीओ पीपी सिंह, एसएचओ ईसानगर देवेंद्र कुमार सहित स्थानीय राजस्व और पंचायत विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।