Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीKanwar Pilgrims Clash with Shopkeepers in Gola Road Blocked Amid Protests

गोला में कांवड़ियों से मारपीट, रोड जाम

गोला में रविवार रात कांवड़ियों और दुकानदारों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद कांवड़ियों ने रोड जाम कर दिया। नगर पालिका अध्यक्ष और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और कांवड़ियों को समझाकर जाम खुलवाया। सोमवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 18 Aug 2024 05:30 PM
share Share

गोला गोकर्णनाथ। गोला में कांवड़ियों और भूतनाथ मंदिर रोड के दुकानदारों के बीच रविवार रात विवाद हो गया। इसके बाद दुकानदारों पर कांवड़ियों ने मारपीट का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। लखीमपुर-गोला रोड पर कांवड़िये धरने पर बैठ गए और उन्होंने रोड जाम कर दिया। सूचना पर नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला समेत तमाम अधिकारी पहुंचे और कावड़ियों से बात कर कार्रवाई का दिया, तब जाकर जाम खुल सकी। सोमवार को सावन का आखिरी सोमवार है। इसे लेकर छोटी काशी गोला में हजारों कांवड़ियों का दल पहुंच रहा है। सीतापुर से कावड़ियों का एक जत्था पौराणिक शिव मंदिर में दर्शन और जलाभिषेक करने के लिए छोटी काशी आया था। उसके बाद जत्था में सीतापुर से आए सर्वेश कुमार, मोहित मिश्रा, संजय, उदर और अखिलेश मिश्रा त्यागी बाबा के नेतृत्व में भूतनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद खरीदारी करने लगा। जहां कावड़ियों ने एक दुकान से 20 रुपये का एक माला खरीदा। माला के पैसे को लेकर लेकर कांवड़ियों और दुकानदार में विवाद हो गया और नौबत हाथापाई तक आ गई। दुकानदार का आरोप है कि कावड़ियों ने उनकी दुकान में तोड़फोड़ भी की। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद्र पांडे ने सात कांवड़ियों सहित दुकानदार को थाने ले आए। बाद में गुस्साए कवड़ियों ने लखीमपुर मार्ग पर सड़क पर धरना प्रदर्शन शुरू कर सड़क जाम कर दी। सूचना पर नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू व भाजपा नगर अध्यक्ष शत्रुघ्न मिश्रा मौके पर पहुंचे और लखीमपुर-गोला हाईवे को जामकर बैठे कांवड़ियों को समझा बुझाकर शांत किया। देर रात तक हंगामा जारी रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख