जीके में दिखाई धाक, विजेताओं पर बरसे इनाम
Lakhimpur-khiri News - सेक्रोसेंट पब्लिक स्कूल में आयोजित जीके प्रतियोगिता के विजेताओं को गुरुवार को पुरस्कृत किया गया। कई स्कूलों के बच्चों के बीच हुई इस प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को प्रमाणपत्र और पुरस्कार दिया...
सेक्रोसेंट पब्लिक स्कूल में आयोजित जीके प्रतियोगिता के विजेताओं को गुरुवार को पुरस्कृत किया गया। कई स्कूलों के बच्चों के बीच हुई इस प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को प्रमाणपत्र और पुरस्कार दिया गया।
खीरी टाउन के सेक्रोसेंट पब्लिक स्कूल की ओर से जीके प्रतियोगिता का आयोजन पिछले महीने हुआ था। उसका रिजल्ट घोषित किया गया। स्कूल की प्रबंधक रुचि बरतरिया ने बताया कि इस ओलंपियाड में लखीमपुर शहर, खीरी टाउन के 11 स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया था।
इसमें अलग-अलग ग्रुपो में बच्चों ने स्थान बनाया है। ग्रुप ए में सेक्रोसेंट पब्लिक स्कूल के मो. अर्श रजा प्रथम, यहीं की इशिका गुप्ता दूसरे, उजरा तीसरे व रेहान अंसारी चौथे स्थान पर रहे। जबकि ग्रुप बी में सेक्रोसेंट की जन्नत खान प्रथम, केसर पहलवान स्कूल की इल्मा सिद्दीकी व सेक्रोसेंट की फिजा नूर दूसरे, केसर पहलवान की तान्या तीसरे, रोमसा मंसूरी चौथे स्थान पर रहीं। सभी बच्चों को प्रमाणपत्र और पुरस्कार वितरित किए गए। पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरे खिल गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।