जूनियर छात्रों ने दी सीनियर्स को विदाई
Lakhimpur-khiri News - श्रीगुरुहरिकिशन डिग्री कालेज में कार्यक्रम आयोजित कर जूनियर छात्र-छात्राओं द्वारा सीनियर्स को भावभीनी विदाई दी गई और उनके अनुभव साझा किए। साथ ही वीरेन्द्र को मिस्टर फेयरबेल और श्रेष्ठा को मिस फेयरबेल...
श्रीगुरुहरिकिशन डिग्री कालेज में कार्यक्रम आयोजित कर जूनियर छात्र-छात्राओं द्वारा सीनियर्स को भावभीनी विदाई दी गई और उनके अनुभव साझा किए। साथ ही वीरेन्द्र को मिस्टर फेयरबेल और श्रेष्ठा को मिस फेयरबेल चुना गया।
शुक्रवार को गुरुहरिकिशन डिग्री कालेज में विज्ञान विभाग के जूनियर छात्र-छात्राओं द्वारा अपने सीनियर्स छात्र-छात्राओं को विदाई दी गई। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. निर्मल सिंह ने मां सरस्वती के समक्ष दीप जलाकर की। उन्होंने नए छात्र-छात्राओं का अभिवादन दिया। कहा कि आज के समय में कुछ पाने के लिए कुछ खोने की जगह कुछ करने की जरूरत है। विज्ञान की प्रयोगात्मकता से प्रेरणा लेते हुए अपने जीवन को भी यथार्तवादी व प्रयोगिक विचारधारा का बनाने की जरूरत है। उन्होंने सीनियर छात्र-छात्राओं को आगामी परीक्षा के लिए आशीर्वचन दिए। कहा कि अपने लक्ष्य पर केन्द्रित होते हुए आगे बढ़ें। कठिन परिश्रम, समय और अनुशासन की जरूरत है। श्रेष्ठ ध्येय के साथ कार्य करने से हम ऊंचाइयां छू सकते हैं। विदाई समारोह के मौके पर वीरेन्द्र गुप्ता को मिस्टर फेयरबेल और श्रेष्ठा राजपूत को मिस फेयरबेल चुना गया। श्वेता, अस्मित, दिनेशपाल, रुचि यादव, सुमन, शीतल, श्वेता वर्मा ने मनमोहक कार्यक्रम पेश किए। इस मौके पर डॉ. मनोज शर्मा, शिवांगी गुप्ता, डॉ. सचिन शुक्ला, डॉ. अरशद खान, दीपक शुक्ला, सुनील गुप्ता, विजय प्रताप, वेदिका, दीक्षा शुक्ला, अशोक वर्मा, लक्ष्मी देवी, शिल्पी वर्मा, रचना जायसवाल, नवनीत मिश्रा, जितेन्द्र सिंह, विनीत मिश्रा, राजीव शुक्ला, ऋषि मिश्रा, विमल किशोर, नन्दराम वर्मा, धर्मेन्द्र कुमार समेत तमाम लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।