Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीITI Graduation Ceremony Honors Outstanding Students for Excellence in Various Trades

मेधावी छात्र-छात्राओं को दीक्षांत समारोह में किया सम्मानित

आईटीआई में दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया, जहाँ मेधावी छात्र-छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। प्रिंसिपल ने छात्रों को उनके मेहनत और शिक्षकों के योगदान के लिए बधाई दी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 28 Oct 2024 05:11 PM
share Share

आईटीआई में आयोजित दीक्षांत समारोह में पासआउट हो चुके आईटीआई के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न ट्रेड्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर उनके मेहनत और लगन की सराहना की गई। दीक्षांत समारोह में प्रिंसिपल बीरेंद्र बहादुर सिंह ने सभी मेधावी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह सफलता केवल उनके परिश्रम का परिणाम नहीं है, बल्कि उनके शिक्षकों और अभिभावकों के योगदान का भी फल है। उन्होंने छात्रों को आगे भी इसी मेहनत और लगन के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि आईटीआई की शिक्षा उन्हें कुशल और आत्मनिर्भर बनने का मार्ग दिखाती है। ऐसे मेधावी छात्रों का भविष्य न केवल उनका बल्कि हमारे समाज का भी उज्ज्वल बनाएगा। समारोह में विभिन्न ट्रेड्स के प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर आईटीआई के शिक्षकों सहित मेधावी छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें