खेत में मिले बाल विकास विभाग के रिफाइंड तेल के खाली पैकेट
बम्हनपुर के दौलतापुर गांव में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों पर रिफाइंड सोयाबीन तेल के खाली पैकेट बेचन के आरोप लगे हैं। बच्चों ने गन्ने के खेत में खाली पैकेट पाए। सीडीपीओ पूजा त्रिपाठी ने जांच शुरू की और...
बम्हनपुर। निघासन ब्लाक के दौलतापुर गांव के एक खेत में गुरुवार को बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिए जाने वाले रिफाइंड सोयाबीन तेल के तमाम खाली पैकेट पड़े मिले। ये दो खेतों में पड़े थे। इनका एक कोना काटकर तेल निकाला जा चुका था। ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों पर इनका तेल निकालकर बेचने का आरोप लगाया। सूचना पाकर सीडीपीओ पूजा त्रिपाठी जांच के लिए पहुंचीं। उन्होंने जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। गुरुवार को दौलतापुर गांव के बच्चे पास के गन्ने के खेतों में बकरियां चराने गए थे। इसी दौरान दो बच्चों को ग्राम प्रधान दीपक जायसवाल के गन्ने के खेतों में फोर्टिफाइड रिफाइंड सोयाबीन तेल के तमाम खाली पैकेट पड़े मिले। सूचना पाकर सीडीपीओ पूजा त्रिपाठी मौके पर जांच के लिए पहुंचीं। उन्होंने वहां पड़े पैकेटों को उठवा लिया। ग्रामीणों ने अपने गांव की तीन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों पर बच्चों और महिलाओं को पुष्टाहार बांटने की बजाय बेच देने का आरोप लगाया। सीडीपीओ पूजा त्रिपाठी ने बताया कि गन्ने के खेत में मिले सोयाबीन तेल के खाली पैकेटों को सील करके डीपीओ आफिस भेजा गया है। उन पर छपे बारकोड और बैच से यह जानकारी होने के बाद कि ये पैकेट किस ब्लाक के और कहां के हैं, जांच करके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।