संदिग्ध हालत में बच्चे की मौत, टीके पर सवाल
निघासन में शनिवार रात एक ढाई महीने के बच्चे की अचानक मौत हो गई। परिवार ने आरोप लगाया कि टीकाकरण कैंप में स्वास्थ्यकर्मी ने बच्चे को गलत तरीके से टीके लगाए। डॉक्टर ने कहा कि अन्य बच्चों की हालत ठीक है...
निघासन। शनिवार रात ढाई महीने के एक बच्चे की अचानक मौत हो गई। घरवालों के मुताबिक उन्होंने दिन में पास के गांव में लगे कैंप में बच्चे को टीका लगवाया था। इसके बाद उसकी अचानक मौत हो गई। निघासन कोतवाली के बरोठा के झंडी चौराहा निवासी बुद्धराम कश्यप ने बताया कि शनिवार को वह अपनी पत्नी सहित पास के मोलहेपुरवा गांव में लगे टीकाकरण कैंप में अपने बच्चे को टीका लगवाने गया था। वहां टीका लगा रही महिला स्वास्थ्यकर्मी ने मोबाइल पर बात करते-करते उनके बच्चे को तीन टीके लगा दिए। रात में बच्चे की अचानक हालत बिगड़ने लगी। वह कुछ समझ पाते, तभी करीब एक बजे बच्चे की मौत हो गई। उन्होंने टीकाकरण कैंप में गलत ढंग से टीका लगाने का आरोप लगाया।
इस बाबत सीएचसी प्रभारी डॉ. पीके रावत ने बताया कि वहां पांच और बच्चों को भी टीके लगाए गए थे। वे ठीक हैं। अगर घरवालों को टीका लगने से बच्चे की मौत का शक है तो उनको बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराना चाहिए। इसकी राय उन्होंने सुबह बच्चे के घर जाकर दी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आगे कोई कार्रवाई की जा सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।