अवैध अस्पतालों, धान खरीद की जांच की मांग को दिया ज्ञापन
Lakhimpur-khiri News - भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने अवैध अस्पतालों और धान खाद्यान्न घोटाले के खिलाफ डीएम को ज्ञापन दिया है। उन्होंने कहा कि जिले में मानक के विपरीत अस्पताल चल रहे हैं, जिससे लोगों की जानें जा रही...
गोला गोकर्णनाथ। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने ज़िले में मानक के विपरीत चल रहे अवैध अस्पतालों, धान खाद्यान्न घोटाले के संबंध में डीएम को ज्ञापन देकर जांच व कार्रवाई की मांग की है। शुक्रवार को भाकियू के ज़िला अध्यक्ष कुलवंत सिंह जोशन ने डीएम को ज्ञापन देकर कहा कि जिले में तमाम अस्पताल बिना मानक के चल रहे हैं। जिससे तमाम लोगों की जानें जा चुकी हैं। गहनता से जांच कराई जाए। चेतावनी दी गई है अगर समय रहते कार्रवाई न हुई तो यूनियन आंदोलन को विवश होगी। ज्ञापन देने वालों में ज़िला अध्यक्ष कुलवंत सिंह जोशन, संजय वर्मा महतिया, ज़िला सचिव धर्मेश सक्सेना, प्रसंदीप सिंह, राहुल वर्मा, उस्मान, रामसागर शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।