बल्लीपुर के रवि को सेनाध्यक्ष से मिला प्रशस्ति पत्र
Lakhimpur-khiri News - निघासन के बल्लीपुर कलां गांव के रविशंकर शुक्ल को स्वतंत्रता दिवस पर थल सेनाध्यक्ष ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। रवि मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज में ग्रुप ए अफसर हैं और हिसार मिलिट्री स्टेशन...
निघासन। इलाके के बल्लीपुर कलां गांव के रहने वाले रविशंकर शुक्ल को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर थल सेनाध्यक्ष ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बल्लीपुर के अच्छे किसान रमेश शुक्ल के बेटे रविशंकर मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज में कार्यरत हैं। सेनाध्यक्ष ने उनको उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया। रवि मौजूदा समय में मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज में ग्रुप ए अफसर हैं। वह भारतीय सेना के हिसार मिलिट्री स्टेशन पर गैरीसन इंजीनियर के पद पर सेवारत हैं। मझगईं और पलिया से इंटर तक पढ़ाई करने वाले रविशंकर शुक्ल सन 2012 में इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेस (आईईएस) परीक्षा पास करने के बाद मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज के लिए चुने गए थे। उनकी उपलब्धि पर पिता रमेश, मां शशिप्रभा, समेत भाइयों ज्ञानेश, योगेश सहित गांव और क्षेत्र के लोगों ने बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।