Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsIndia s First PLA Unit to be Launched in Kheri UP by CM Yogi Adityanath

सीएम के कार्यक्रम के साथ::: यूपी के पहले पीएलए प्लांट का खीरी में आज शिलान्यास

Lakhimpur-khiri News - भारत का पहला पीएलए यूनिट यूपी के खीरी जिले में स्थापित होने जा रहा है। इसका शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। इस यूनिट से खाद्य पदार्थों से पॉलीलेक्टिक एसिड का निर्माण होगा, जो नेचर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीFri, 21 Feb 2025 09:15 PM
share Share
Follow Us on
सीएम के कार्यक्रम के साथ::: यूपी के पहले पीएलए प्लांट का खीरी में आज शिलान्यास

भारत का पहला पीएलए (पॉली लेक्टिक एसिड) यूनिट यूपी के खीरी जिले में लगने जा रही है। इसका शिलान्यास शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह करीब साढ़े नौ बजे करेंगे। तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। बलरामपुर ग्रुप (चीनी मिल) के सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे। ग्रुप ने प्रदेश सरकार से एमओयू साइन किया था। बताया जाता है कि इस पीएलए यूनिट से खाद्य पदार्थों से पॉलीलेक्टिक एसिड का निर्माण किया जाएगा। जर्मन बेस्ड टेक्नालॉजी पर आधारित भारत की पहली यूनिट लगने जा रही है। बताते हैं कि मक्का, सावा, गन्ना, चुकंदर में मौजूद चीनी से लैक्टिक एसिड बनाया जाएगा। बाद में इसका प्रयोग पॉलीलैक्टिक एसिड में बदल कर किया जाएगा। इसका उपयोग कई प्रकार से हो सकेगा। उपायक्त उद्योग केन्द्र उज्ज्वल सिंह ने बताया कि प्लास्टिक के तौर पर भी इसका प्रयोग होगा। यह प्रोडक्ट नेचर फ्रंडली होगा। लगभग 2850 करोड़ की लागत से इसको लगाया जाएगा। उपयुक्त जिला उद्योग केंद्र उज्जवल सिंह ने बताया की कुंभी वाले इस प्लांट के प्रोडक्ट का इस्तेमाल सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्प के रूप में किया जा सकेगा। इससे पर्यावरणीय खतरे को काम किया जा सकेगा और किसानों के उत्पादन का इस्तेमाल बेहतर ढंग से हो सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें