Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsIndia Deploys PAC Forces at Indo-Nepal Border Amidst Rising Tensions with Pakistan

सतर्कता: नेपाल सीमा पर एसएसबी, पुलिस के साथ पीएसी की भी तैनाती

Lakhimpur-khiri News - भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद, भारत-नेपाल सीमा पर पीएसी बल की तैनाती की गई है। एसएसबी और पुलिस के साथ मिलकर, पीएसी सीमा क्षेत्र में निगरानी और पेट्रोलिंग करेगी। ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 8 May 2025 04:46 PM
share Share
Follow Us on
सतर्कता: नेपाल सीमा पर एसएसबी, पुलिस के साथ पीएसी की भी तैनाती

लखीमपुर/तिकुनिया। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में पीएसी बल की भी तैनाती कर दी गई है। एसएसबी, पुलिस के साथ पीएसी भी सीमा क्षेत्र में पेट्रोलिंग और निगरानी करेगी। फिलहाल पीएसी बल को तिकुनिया में कैंप कराया गया है। कश्मीर के पहलगाम में मारे गए निर्दोष 28 पर्यटकों के चलते भारत-पाक संबंध खराब हो गए हैं। इसके बाद भारत की ओर से ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के आतंकी ठिकाने तबाह करने के बाद भारत नेपाल सीमा पर शासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। कड़ी निगाहबानी के निर्देश के चलते एक प्लाटून पीएसी तिकुनिया भेजी गई है।

एक प्लाटून पीएसी को दूसरे स्थान पर मुस्तैद किया गया है। फिहाल पीएसी को महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज मे ठहराया गया है। भारत-नेपाल की यह खुली सीमा है। यहां वीजा-पासपोर्ट के बिना नेपाल और भारत के नागरिक आवागमन करते हैं। मुख्य सीमा के अलावा नदी के घाटों से भी आवागमन होता है। ऐसे में कोई भी आसानी से नेपाल से भारत में आ जा सकता है। हालांकि यहां पर पहले से ही एसएसबी पोस्ट है जिसके चलते बॉर्डर की निगहबानी होती रहती है। इसके अलावा पुलिस बल को भी सीमा क्षेत्र में लगाया गया है। ऑपरेशन कवच में एसएसबी के साथ पुलिस भी मुस्तैद है। अब सतर्कता और तेज करने के लिए पीएसी बल को भी भेजा गया है। निघासन पुलिस क्षेत्राधिकारी महक शर्मा ने बताया कि बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था तथा कड़ी चौकसी के लिए एसएसबी के साथ संयुक्त पेट्रोलिंग की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें